जय श्री श्याम !, खाटू श्याम जी का एक सुन्दर भजन जिसको स्वर दिया है "शुभम रूपम " जी ने और उन्ही के द्वारा रचित यह भजन जिसके कुछ शब्द राजस्थानी भाषा के हैं इसलिए इनके अर्थ निचे दिए गए हैं। आशा है सभी श्याम प्रेमियों को यह भजन जरूर अच्छा लगेगा। जय श्री श्याम, हारे के सहारे, बाबा लखदातार की जय हो।
तगड़ी -ताकतवर, लौनी-नमक (लूण राई के द्वारा पारम्परिक रूप से नजर उतारने का कार्य किया जाता है ) जासे -जिससे, निजरा-नज़र। ऐसी सामर्थ्य वाला नमक कहाँ मिलेगा जिससे बाबा आपकी नजर उतारी जा सके (आप बहुत ही सुन्दर नजर आ रहे हैं, कहीं नजर नहीं लग जाए )
कठे मिलेगी, ऐसी कड़वी राई, कठे मिलेगी, ऐसी कड़वी राइं जासे थारी निजरा उतरेगी, म्हारा बाबा श्याम।
कड़वी राई -अच्छी किस्म की राई जो कड़वी होती है, ऐसी राई कहाँ मिलेगी जिससे बाबा श्याम (कृष्णा) की नजर उतारी जा सके।
श्याणो -कुशल/माहिर, मालिड़ो -माली (फूलों की माला बनाने वाला ). ऐसा माहिर माली कहाँ मिलेगा जो आपके लिए पुष्पों का हार बना सकने में काबिल हो और जो आपकी पसंद का हार बना सके।
कठे मिलेगो ऐसो सुगंध रो फ़ूल, ज्याके रस से थारो, इतर बणेगो, बाबा श्याम। ज्याके रस से थारो, इतर बणेगो, बाबा श्याम।
कहाँ पर ऐसा सुगन्धित फूल मिलेगा जिसके रस से आपके लिए इत्र (इतर ) को बनाया जा सके।
सुन दर्जिड़ा कठे तेरो सिरदार, जो सींवे बाग़ों घेर घुमेरो, थारो श्याम। जो सींवे बाग़ों घेर घुमेरो,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Shubham Rupam Bhajan Lyrics in Hindi
थारो श्याम।
सुनो दर्जिड़ा (दर्जी -टेलर ) तुम्हारा सरदार (प्रमुख ) कहाँ है जो बाबा के लिए बागा (बाबा का वस्त्र) सिल सके, जो घेर घुमेर (लहर खाने वाला ) बागा सिल सके !
शुभम रूपम तू अंतर्मन में झाँक, सब कुछ मिल जासी,
राज़ी हो जासी बाबो श्याम।
"शुभम रूपम " (गायक ) अपने हृदय में झांको वहीँ सब कुछ मिल जाएगा और बाबा श्याम इसी से प्रशन्न हो जाएंगे। जय बाबा खाटू नरेश की "ओम श्याम देवाय नमः " .
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।