निजरा उतरेगी म्हारा बाबा श्याम

निजरा उतरेगी म्हारा बाबा श्याम भजन

 
निजरा उतरेगी म्हारा बाबा श्याम लिरिक्स Nijara Utaregi Mhara Baba Shyam Lyrics Shubham Rupam Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics

जय श्री श्याम !, खाटू श्याम जी का एक सुन्दर भजन जिसको स्वर दिया है "शुभम रूपम " जी ने और उन्ही के द्वारा रचित यह भजन जिसके कुछ शब्द राजस्थानी भाषा के हैं इसलिए इनके अर्थ निचे दिए गए हैं। आशा है सभी श्याम प्रेमियों को यह भजन जरूर अच्छा लगेगा। जय श्री श्याम, हारे के सहारे, बाबा लखदातार की जय हो।
कठे मिलेगी ऐसी तगड़ी लौनी (लूण नमक),
जासे थारी निजरा उतरेगी,
म्हारा बाबा श्याम।
जासे थारी निजरा उतरेगी,
म्हारा बाबा श्याम।

तगड़ी -ताकतवर, लौनी-नमक (लूण राई के द्वारा पारम्परिक रूप से नजर उतारने का कार्य किया जाता है ) जासे -जिससे, निजरा-नज़र।
ऐसी सामर्थ्य वाला नमक कहाँ मिलेगा जिससे बाबा आपकी नजर उतारी जा सके (आप बहुत ही सुन्दर नजर आ रहे हैं, कहीं नजर नहीं लग जाए )
कठे मिलेगी, ऐसी कड़वी राई,
कठे मिलेगी, ऐसी कड़वी राइं
जासे थारी निजरा उतरेगी,
म्हारा बाबा श्याम।

कड़वी राई -अच्छी किस्म की राई जो कड़वी होती है, ऐसी राई कहाँ मिलेगी जिससे बाबा श्याम (कृष्णा) की नजर उतारी जा सके।
कठे मिलेगो ऐसो श्याणो मालिड़ो,
जो हार बणा सी,
थारा पसंद रा बाबा श्याम।
जो हार बणा सी,
थारा पसंद रा बाबा श्याम।

श्याणो -कुशल/माहिर, मालिड़ो -माली (फूलों की माला बनाने वाला ). ऐसा माहिर माली कहाँ मिलेगा जो आपके लिए पुष्पों का हार बना सकने में काबिल हो और जो आपकी पसंद का हार बना सके।
कठे मिलेगो ऐसो सुगंध रो फ़ूल,
ज्याके रस से थारो,
इतर बणेगो, बाबा श्याम।
ज्याके रस से थारो,
इतर बणेगो, बाबा श्याम।

कहाँ पर ऐसा सुगन्धित फूल मिलेगा जिसके रस से आपके लिए इत्र (इतर ) को बनाया जा सके।
सुन दर्जिड़ा कठे तेरो सिरदार,
जो सींवे बाग़ों घेर घुमेरो,
थारो श्याम।
जो सींवे बाग़ों घेर घुमेरो,
थारो श्याम।

सुनो दर्जिड़ा (दर्जी -टेलर ) तुम्हारा सरदार (प्रमुख ) कहाँ है जो बाबा के लिए बागा (बाबा का वस्त्र) सिल सके, जो घेर घुमेर (लहर खाने वाला ) बागा सिल सके !
शुभम रूपम तू अंतर्मन में झाँक,
सब कुछ मिल जासी,
राज़ी  हो जासी बाबो श्याम। 
"शुभम रूपम " (गायक ) अपने हृदय में झांको वहीँ सब कुछ मिल जाएगा और बाबा श्याम इसी से प्रशन्न हो जाएंगे। जय बाबा खाटू नरेश की "ओम श्याम देवाय नमः " . 

Nijra Utregi Mhara Baba Shyam | Shubham Rupam | Shyam Bhajan

Kathe Milegee Aisee Tagadee Launee (Loon Namak),
Jaase Thaaree Nijara Utaregee,
Mhaara Baaba Shyaam.
Jaase Thaaree Nijara Utaregee,
Mhaara Baaba Shyaam.
 
Credits: Lyrics : Shubham Rupam Music: Shashi Kant Choubey Mix & Mastered : Kamlesh Drolia Cinematography : Sanjib Dhar Editing : Deepak Creations Promotional Partner : Atalchatra The Barbarika
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post