शिव त्रिलोकों के स्वामी भजन

शिव त्रिलोकों के स्वामी लिरिक्स


 
शिव त्रिलोकों के स्वामी लिरिक्स Shiv Triloko Ke Swami Bhajan Lyrics

शिव त्रिलोकों के स्वामी,
मानव दानव के राजा,
शंकर संकट हरना,
शंकर संकट हरना।

भक्तों ने जब,
तुझको शीश नवाया,
सुख तीनों लोकों का,
क्षण भर पाया,
भटकाये सबको तेरी ही माया,
तेरी कृपा से तुझको है पाया,
शिव त्रिलोकों के स्वामी,
मानव दानव के राजा,
शंकर संकट हरना,
शंकर संकट हरना।

सर्पो का हार,
शीश गंगा की धार,
कर में त्रिशूल,
तुम हो वेदों का सार,
बाघंबर तन पर,
करुणा अनंता,
शिव तुम हो सबके नियंता,
शिव त्रिलोको के स्वामी,
मानव दानव के राजा,
शंकर संकट हरना।

शिव त्रिलोकों के स्वामी,
मानव दानव के राजा,
शंकर संकट हरना,
शंकर संकट हरना।


Agam - Shiv Kailasho Ke Wasi Re-Written ft. Abhilipsa Panda | Mahadev New Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post