कब से खड़े है झोली पसार क्यों न सुनो

कब से खड़े है झोली पसार क्यों न सुनो भजन

 
कब से खड़े है झोली पसार क्यों न सुनो भजन

कब से खड़े है झोली पसार,
क्यों न सुनो तुम हमारी पुकार,
जग रखवाला है, मेरे भोले बाबा,
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

देख लो लगी है,
आज मंदिर में ये भीड़ भारी,
दर्शनों के खातिर,
आये है लाखों नर और नारी,
आजा हे त्रिपुरारी,
दीनों ने पुकारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

ज़िन्दगी से हारे,
हम ज़माने का हम लेके आये,
हाय रे इस जहाँ में,
लोग अपने हुए है पराये,
तेरे सिवा, दुनिया में,
कोई न हमारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

रास्ता  न सूझे,
कहाँ जाएं मुसीबत के मारे
आशरा है तेरा,
दूर कर सारे संकट हमारे
सुनते हैं,
तूने ही लाखो को उबारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा

आ गए शरण में.
बोझ पापो का सर पे उठाये।
कर नज़र दया की,
भक्त जन ही गीत गाएं
सेवा में हमने तेरी,
जीवन ये गुजर है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

कब से खड़े है झोली पसार,
क्यों न सुने तू हमारी पुकार
आसरा तुम्हारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

कब से खड़े हैं झौली पसार,
क्यों न सुनो तुम हमारी पुकार,
जग रखवाला है, मेरे भोले बाबा,
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)


| कब से खड़े हैं झोली पसार | BHOLENATHJI BHAJAN | SHIVJI SHANKAR | SAAVAN | BY SD|

Kab Se Khade Hai Jholi Pasaar,
Kyon Na Suno Tum Hamaari Pukaar,
Jag Rakhavaala Hai, Mere Bhole Baaba,
Tera Hi Sahaara Hai, Mere Bhole Baaba.

आशा, भरोसा और समर्पण की भीड़ में हजारों जुगत, उपाय और रिश्ते तब फीके हो जाते हैं, जब विपदा या दुःख में मन का हर सहारा टूट जाता है। ऐसे समय हर व्यक्ति का दिल भोलेनाथ को पुकारता है—एक सच्ची शरण, करुणा और दया की चाह, जहाँ आत्मिक झोली पसारकर प्रभु के चरणों में पूरी विनम्रता से जीवन, संकट और अभाव रख दिया जाता है।

कठिनाई से जूझते, अपनों से हारे, और अवसाद से घिरे मन की अंतिम उम्मीद भोलेनाथ की कृपा, मार्गदर्शन और सुरक्षा में ही होती है। दीनता, हार और प्रार्थना की आवाज जितनी भीड़ में खो जाए, उतनी ही प्रबल होती है भगवंत के लिए; सबकी पुकार, आशा की शरण और जीवन का भार स्वयं प्रभु ही उठाते हैं। यही भाव संपूर्ण आत्म-समर्पण, श्रद्धा और सच्चे भक्तमन की पहचान है—प्रत्येक सुख-दुख, पाप-पुण्य, असफलता या सामर्थ्य उसी अद्भुत आश्रयदाता के आगे समर्पित रहता है, और उसकी कृपा से जीवन को नयी ताकत मिलती है.
 
CONTACT : +91-9810108326
SONG : KABSE KHADE HAIN JHOLI PASAR
SINGERS : SARLA DAHIYA (+919910313208) & 
 NEERJA DAHIYA GOSWAMI (9810108326)
MUSIC : -
DHOLAK : SANJEEV KUMAR JI (+91-7838141835 / 7011240187)
KEYBOARD : SEWA SINGH JI (+91-9212337808 / 9811127808)
Category : Hindi devotional (SHYAM BHAJAN)
 


ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।

Next Post Previous Post