तुने मुझे बुलाया खाटूवाले

तुने मुझे बुलाया खाटूवाले


तुने मुझे बुलाया खाटूवाले लिरिक्स Tune Mujhe Bulaya Khatuwale Bhajan Lyrics

तुने मुझे बुलाया खाटूवाले,
मैं आया मैं आया खाटूवाले,
बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे।

हारे का बाबा तू है सहारा,
जब भी हारा मैं तुझको पुकारा,
तुने मुझको दे के सहारा,
मेरा जीवन ये सुधारा खाटूवाले,
मैं आया मैं आया खाटूवाले,
बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे।

तुने मुझे बुलाया खाटूवाले,
मैं आया मैं आया खाटूवाले,
तू हैं बाबा तीन बाण धारी,
तेरे बाणों की महिमा है न्यारी,
वरदान ऐसा शिव से मिला हैं,
इनका वार ना जाये खाली खाटूवाले,
मैं आया मैं आया खाटूवाले,
बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे।

शीश का दानी बाबा तू है दयालु,
सब पे कृपा करता तू है कृपालु,
मुझपे भी तू कृपा कर दे,
दे दे दर्शन मुझको बाबा खाटूवाले,
मैं आया मैं आया खाटूवाले,
बाबा श्याम मेरे,
ओ बाबा श्याम मेरे।

तू है दाता मैं हूं भिखारी,
तेरे दर का मैं हूं पुजारी,
तूने मुझको खाटू बुलाया,
अपने गले लगाया खाटूवाले,
मैं आया मैं आया खाटूवाले,
तुने मुझे बुलाया खाटूवाले,
मैं आया मैं आया खाटूवाले।


तुने मुझे बुलाया खाटू वाले, बाबा श्याम का बहुत ही प्यारा भजन, #khatushyam #shyam #shyambhajan2022


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Related Post
Next Post Previous Post