उम्मीद से बढ़कर लिरिक्स रोशन प्रिंस

उम्मीद से बढ़कर लिरिक्स रोशन प्रिंस Ummed Se Badhkar Bhajan Lyrics


उम्मीद से बढ़कर लिरिक्स रोशन प्रिंस Ummed Se Badhkar Bhajan Lyrics

तूने इतनी खुशी मुझे दी है,
मैं हूं तेरा कर्जदार श्यामा,
तुझे मिलने से पहले मैं,
कुछ भी ना था,
जिंदगी से गया था हार श्यामा,
अब तेरा हूं,
तूने संभालना है,
चाहे आर रखो,
चाहे पार श्यामा,
तू नहीं तो रोशन कुछ भी नहीं,
हां तू है तो मेरा संसार श्यामा।

मेरी उम्मीद से बढ़कर,
कही हर बात से ज्यादा,
मेरी उम्मीद से बढ़कर,
कही हर बात से ज्यादा,
श्याम बाबा ने दिया मुझको,
मेरी औकात से ज्यादा,
मेरी उम्मीद से बढ़कर,
कही हर बात से ज्यादा।

हो गये श्यामधणी मेरे,
खूशी कैसे संभालू मैं,
हो गये श्यामधणी मेरे,
खूशी कैसे संभालू मैं,
भला कैसे मैं बतलाऊं मैं,
के कितने वो दयालू हैं,
शब्द कैसे बड़े होंगें,
शब्द कैसे बड़े होंगें,
मेरे जज़्बात से ज़्यादा,
के खाटू में मिला मुझको,
मेरी औकात से ज्यादा,
मेरी उम्मीद से बढ़कर,
कही हर बात से ज्यादा।

ये दुनिया मुझपे हंसती थी,
मैं रोता था बिलखता था,
ये दुनिया मुझपे हंसती थी,
मैं रोता था बिलखता था,
मैं सुन के चुप हो जाता था,
मगर कुछ कर ना सकता था,
वो ताने दर्द देते थे,
वो ताने दर्द देते थे,
किसी आघात से ज़्यादा,
श्याम बाबा ने दिया मुझको,
मेरी औकात से ज़्यादा,
मेरी उम्मीद से बढ़कर,
कही हर बात से ज्यादा।

मुझे खाटू में प्यारे,
श्याम के मंदिर में ले जायें,
मुझे खाटू में प्यारे,
श्याम के मंदिर में ले जायें,
मैं उनको देखता जाऊं,
बिना पलकों को झपकाये,
क्या दुनिया में हसीं होगा,
क्या दुनिया में हसीं होगा,
इस मुलाकात से ज़्यादा,
के खाटू में मिला मुझको,
मेरी औकात से ज्यादा,
मेरी उम्मीद से बढ़कर,
कही हर बात से ज्यादा।

तूने जब से थामा है हाथ मेरा,
मेरा हो गया बेड़ा पार श्यामा,
रही देखती ये दुनिया वो क्या जाने,
मेरी कश्ती की तू पतवार श्यामा।


उम्मीद से बढ़कर - Khatu Shyam Bhajan || Roshan Prince Ft. Nisha Bano - Umeed se Badhkar


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Related Post
Next Post Previous Post