खाटू तू आकर देख यहाँ सच्ची अदालत है

खाटू तू आकर देख यहाँ सच्ची अदालत है

खाटू तू आकर देख,
यहाँ सच्ची अदालत है,
श्याम अपने भक्तों की,
खुद करता वकालत है।।

पापी का दिल धड़के,
जब नज़रे मिलती है,
पापी भी तर जाए,
जो माने गलती है,
होता समर्पण तो,
बा-इज्ज़त ज़मानत है,
श्याम अपने भक्तों की,
खुद करता वकालत है।।

जग की अदालत में,
अंधा कानून चले,
रिश्वत के दम पे वहाँ,
हाँ होते कई फ़ैसले,
न्याय खरा इनका,
नहीं कोई मिलावट है,
श्याम अपने भक्तों की,
खुद करता वकालत है।।

अर्जी की पेशी यहाँ,
दुखियारे करते हैं,
बिगड़े मुकदमे भी,
इस दर पे सँवरते हैं,
बिट्टू शरण आजा,
बाबा करता हिफ़ाज़त है,
श्याम अपने भक्तों की,
खुद करता वकालत है।।

खाटू तू आकर देख,
यहाँ सच्ची अदालत है,
श्याम अपने भक्तों की,
खुद करता वकालत है।।


Sachchi Adaalat || Abhishek Sharma (Bittu) || Latest Khatu Shyam Ji Bhajan || Sci Bhajan Official

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post