वो है खाटूवाला श्याम
जो एक ही तीर चलाता है,
हर पत्ता छेदा जाता है,
हारे को गले लगाता है,
वो है खाटूवाला श्याम,
वो है खाटूवाला श्याम।
हार के जो इस दर पे आये,
उसको गले लगाता है,
सच्चे दिल से मांग के देखो,
झोली भर के जाता है,
जो सबके काम बनाता है,
वो है खाटूवाला श्याम,
वो है खाटूवाला श्याम।
मोरछड़ी के झाड़े में तो,
ऐसी शक्ति न्यारी है,
जिसपे कृपा श्याम की होती,
उसकी किस्मत न्यारी है,
बाबा दोनों हाथ लुटाता है,
वो है खाटूवाला श्याम,
वो है खाटूवाला श्याम।
सुन्दर मुखड़ा चांद का टुकड़ा,
बाबा श्याम हमारा है,
श्याम शरण में देख ले आके,
आता अजब नज़ारा है,
पास्सी श्याम प्रभु गुण गाता है,
वो है खाटूवाला श्याम,
वो है खाटूवाला श्याम।
Baba Shyam Hamara | बाबा श्याम हमारा | खाटू के लखदातारी बाबा श्याम का एक सुन्दर भजन | Passi Kesri
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं