अखियां हो रही लाल गुलाल भजन
अखियां हो रही लाल गुलाल,
श्याम मेरे घर अब आओगे,
घर कब आओगे श्याम,
मेरे घर कब आओगे,
बोलो बोलो मदन गोपाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे।
बाट निहारत थक गए नैना,
तुम बिन मोहे पड़त नहीं चैना,
क्यों भूले नंदलाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे,
बोलो बोलो मदन गोपाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे।
तुमसे नेह लगाई ओ रसिया,
मन हर लीनो मेरो मन बसिया,
नटखट हो नंदलाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे,
बोलो बोलो मदन गोपाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे।
मन में ज्वाला आंखों में पानी,
किससे कहूं दुख दर्द कहानी,
विरह व्यथित भयो हाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे,
बोलो बोलो मदन गोपाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे।
तुम्हारे दर पे जो कोई आया,
मनवांछित फल तुरन्त ही पाया,
रखियो म्हारो ख्याल,
श्याम मेरे घर कब आओगे,
बोलो बोलो मदन गोपाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे।
अखियां हो रही लाल गुलाल,
श्याम मेरे घर अब आओगे,
घर कब आओगे श्याम,
मेरे घर कब आओगे,
बोलो बोलो मदन गोपाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे।
Shyam Mere Ghar Kab Aaoge || Mansi Agarwal || Latest Shyam Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title :- Shyam Mere Ghar Kab Aaoge
Singer :- Mansi Agarwal
Music :- Lakhdatar (9867050005)
Video:- Sumit Sanwariya
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label:- Lakhdatar Music&films
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं