बांटो बांटो आज बधाई मैया रानी
बांटो बांटो आज बधाई,
मैया रानी है घर आई,
की आई सिंह पे होके सवार,
की मैया कर सोलह सिंणगार,
बांटो बांटो आज बधाई,
मैया रानी है घर आई,
की आई सिंह पे होके सवार,
की मैया कर सोलह सिंणगार।
बड़ा ही शुभ दिन आया,
भक्तों ने तुझे बुलाया,
तेरा उत्सव है कराया,
ओ मैया,
ओ प्यारी प्यारी,
मां का लाड लडाओ,
मां को मीठे-मीठे भजन सुनाओ,
की आई सिंह पे होके सवार,
की मैया कर सोलह सिंणगार।
पांव में पायलिया,
ओढ़ के चुनरिया,
हाथों में मेहंदी लगा के,
आई हैं मां,
की पावन मंगल बेला आई,
बाज रही शहनाई,
की आई सिंह पे होके सवार,
की मैया कर सोलह सिंणगार।
सजा दरबार तुम्हारा,
बड़ा सुंदर है नजारा,
श्याम को लगे हैं प्यारा,
ओ मैया,
मैया लाई माल खजाना,
लूट रहा है सारा जमाना,
की आई सिंह पे होके सवार,
की मैया कर सोलह सिंणगार।
बांटो बांटो आज बधाई,
मैया रानी है घर आई,
की आई सिंह पे होके सवार,
की मैया कर सोलह सिंणगार,
बांटो बांटो आज बधाई,
मैया रानी है घर आई,
की आई सिंह पे होके सवार,
की मैया कर सोलह सिंणगार।
आपके घर में ख़ुशियाँ भर देगा ये भजन || New Jeen Mata Shringaar Bhajan || Shringaar Bhajan || Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title: Banto Banto Aaj Badhai Meri Maiya Hai Ghar Aai
Singer: Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar (Kolkata)
Lyricist: Shyam Agrawal
Music Label: Sur Sourav Industries
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं