बाबा मेरे मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं
बाबा मेरे मेरा तेरे सिवा,
कोई और नहीं,
मने तेरी कसम,
जे मोड़ लिया तने मुंह मेरे ता,
दम निकलेगा मेरा एकदम।
जो बीत रही स,
मेरे पा,
तू जाने सारी स,
मैं जो भी सूं,
जिस हाल में हूँ,
बाबा तेरे शामी स,
कर देगा सब तू ठीक,
मगर रहे मन में,
यकीन मेरे हरदम।
बाबा मेरे,
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं,
मने तेरी कसम,
जे मोड़ लिया तने मुंह मेरे ता,
दम निकलेगा मेरा एकदम।
गलती सैं करी,
बेरा ना कितनी,
जाने अंजाने मने,
दिल होगा दुख्या,
तेरा भी बाबा,
कई बार मने,
बालक सूं तेरा मने,
बख्श दिए,
खाईये मेरे पे थोड़ा सा रहम।
बाबा मेरे,
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं,
मने तेरी कसम,
जे मोड़ लिया तने मुँह मेरे ता
दम निकलेगा मेरा एकदम।
BABA MERE | बाबा मेरे | Sanjay Kaushik | Bhole Baba 2 | Bhole new Song | New Haryanvi Songs 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Featuring: Sourav Bhargav, Devansh Verma (kid), Rahul Singh
Music: Abhishek Patankar
Mix master: Groovster
Recordist: K Sidharth
Editor: Anuj Saini
Grading: Sahil Patter
AD: Aditya Saini
Director: Vikas Saini
Label: Hari Records
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं