मां नसीब से ज्यादा दे रही है भजन
मां नसीब से ज्यादा दे रही है भजन
बिन पानी के नाव खे रही है,
मां नसीब से ज्यादा दे रही है।
भूखें उठते है भूखे तो सोते नहीं,
दुःख आता है हम पे तो रोते नहीं,
दिन रात खबर ले रही है,
मां नसीब से ज्यादा दे रही है।
उसके लाखों दीवाने बड़े से बड़े,
उसके चरणों में कंकर के जैसे पड़े,
फिर भी आवाज मेरी सुन रही है,
मां नसीब से ज्यादा दे रही है।
मेरा छोटा सा घर महलों की रानी मां,
मेरी औकात क्या महारानी है मां,
साथ बनवारी मां रह रही है,
मां नसीब से ज्यादा दे रही है।
ज्यादा कहता मगर कह नहीं पा रहा,
आंसू बहता मगर बह नहीं पा रहा,
दिल से आवाज ये आ रही है,
मां नसीब से ज्यादा दे रही है।
बिन पानी के नाव खे रही है,
मां नसीब से ज्यादा दे रही है।
मां नसीब से ज्यादा दे रही है।
भूखें उठते है भूखे तो सोते नहीं,
दुःख आता है हम पे तो रोते नहीं,
दिन रात खबर ले रही है,
मां नसीब से ज्यादा दे रही है।
उसके लाखों दीवाने बड़े से बड़े,
उसके चरणों में कंकर के जैसे पड़े,
फिर भी आवाज मेरी सुन रही है,
मां नसीब से ज्यादा दे रही है।
मेरा छोटा सा घर महलों की रानी मां,
मेरी औकात क्या महारानी है मां,
साथ बनवारी मां रह रही है,
मां नसीब से ज्यादा दे रही है।
ज्यादा कहता मगर कह नहीं पा रहा,
आंसू बहता मगर बह नहीं पा रहा,
दिल से आवाज ये आ रही है,
मां नसीब से ज्यादा दे रही है।
बिन पानी के नाव खे रही है,
मां नसीब से ज्यादा दे रही है।
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है | Maa Naseeb Se Jyada De Rahi Hai | Mata Rani Ke Bhajan | Mata Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- वारी जाऊँ रै बलिहारी जाऊँ रे Vaari Jaau Re Osman Mir
- ओस्मान मीर-वन्दे मातरम Vande Mataram By Osman Meer Song
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
