भैंरूं दादा के दर्शन पाना लिरिक्स Bheru Dada Ke Darshan Pana Bhajan Lyrics
भैंरूं दादा के दर्शन पाना,
के हर पूनम नाकोड़ा जी आना,
के दादा बेड़ा पार कर देंगें,
खुशियां हजारों देंगें।
पहाड़ियों के बीच में,
मन्दिर ये प्यारा है,
बड़ा गजब का लगता,
ये नजारा है,
देवता भी करते इस,
तीर्थ को वन्दना,
पूरी होती यहां,
हर मनोकामना,
तीर्थ बड़ा है सुहाना,
सुहाना सुहाना,
भैंरूं दादा के दर्शन पाना,
के हर पूनम नाकोड़ा जी आना,
के दादा बेड़ा पार कर देंगें,
खुशियां हजारों देंगें।
पार्श्व प्रभु के संग में,
ये विराज रहे,
शीश मुकुट कानों में,
कुंडल साज रहे,
छप्पन भोग का,
थाल सजाना है,
सूखड़ी और चूरमे का,
भोग लगाना है,
भैंरूंजी को दिल से बुलाना,
बुलाना बुलाना,
भैंरूं दादा के दर्शन पाना,
के हर पूनम नाकोड़ा जी आना,
के दादा बेड़ा पार कर देंगें,
खुशियां हजारों देंगें।
आज धरा पर मानो,
स्वर्ग उतरा है,
चारों ओर परियों का,
जैसे पहरा है,
देखना है पर्चा तो,
नाकोड़ा जी आना,
बैठा है खोल के ये,
कृपा का खजाना,
नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल,
उदयपुर की आस्था,
भक्तों के दिल की,
यही एक भावना,
दिलबर किशन को भी लाना,
ना करना बहाना,
भैंरूं दादा के दर्शन पाना,
के हर पूनम नाकोड़ा जी आना,
के दादा बेड़ा पार कर देंगें,
खुशियां हजारों देंगें।
पूनम Special। भजन दादा बेड़ा पार कर देंगे। Nakoda Bheruji Special bhajan। Kishan Goyal Balotra
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Dada Beda Paar Kar Denge
Singer : Kishan Goyal Balotra
Lyrics : Dileep Dilbar
Mix : Hitesh Panwar
Recording : Ma Arbuda Recording Studio
Music Label : kishan Goyal
Singer : Kishan Goyal Balotra
Lyrics : Dileep Dilbar
Mix : Hitesh Panwar
Recording : Ma Arbuda Recording Studio
Music Label : kishan Goyal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं