हर हर महादेव तेरे बिना जीवन अधूरा

हर हर महादेव तेरे बिना जीवन अधूरा


हर हर महादेव तेरे बिना जीवन अधूरा Har Har Mahadev Bhajan Lyrics

भोलेनाथ शिव शंकर,
सदा तुम हो मेरे मन के अंदर,
त्रिनेत्रधारी नीलकंठ,
तेरी महिमा गाता हर ये प्रांत।

हर हर महादेव,
तेरे बिना जीवन अधूरा,
हर हर महादेव,
तेरे चरणों में ही सारा।

गंगा तेरे जटाओं में बहे,
नंदी की सवारी तेरा रूप रहे,
डमरू की ध्वनि गूंजे हर ओर,
तांडव करते तू ही तोड़ हर शोर।

हर हर महादेव,
तेरे बिना जीवन अधूरा,
हर हर महादेव,
तेरे चरणों में ही सारा।

कैलाश पर्वत राज का वासी,
तेरी कृपा से हो हर दिल हर्षित,
शिव शिव नाम जपते हम सब,
तेरे प्रेम में खो जाए ये जग।

हर हर महादेव,
तेरे बिना जीवन अधूरा,
हर हर महादेव,
तेरे चरणों में ही सारा।

त्रिशूल धारी तुम हो रक्षक,
भक्तों के तुम सच्चे स्नेह संपन्न,
महाकाल तुम समय के स्वामी,
तेरी भक्ति में ही है सच्चा सुकून।

हर हर महादेव,
तेरे बिना जीवन अधूरा,
हर हर महादेव,
तेरे चरणों में ही सारा।

तेरी आराधना में दिन बीते,
रातें भी हो जाएं संगीतमय,
शिव शिव का गूंजे जयकारा,
तेरी महिमा में जीवन सारा।

हर हर महादेव,
तेरे बिना जीवन अधूरा,
हर हर महादेव,
तेरे चरणों में ही सारा।


हर हर महादेव तेरे बिना जीवन अधूरा,Shiva song- Gujarati Mi


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post