आये है सांवरिया सरकार लिरिक्स

आये है सांवरिया सरकार लिरिक्स


आये है सांवरिया सरकार लिरिक्स Aaye Hain Sanwariya Sarkar Bhajan Lyrics

भक्तों ने पुकारा जय श्री श्याम,
आयेगा आयेगा मेरा बाबा श्याम,
आये है सांवरिया सरकार,
आये है सांवरिया सरकार,
सुनकर करुण पुकार भक्त की,
हो लीले असवार,
आये है सांवरिया सरकार।

भजनों कि है रात सजाई,
पवन शुभ ये बेला आई,
ज्योत रूप में आज पधारे,
पांडव कुल अवतार,
आये है सांवरिया सरकार,
आये है सांवरिया सरकार।

चरणों में प्रेमी बिछ जाते,
भाव भरे आंसू छलकाते,
सुध बुध खोकर बैठे सारे,
छाई खुशी अपार,
आये है सांवरिया सरकार,
आये है सांवरिया सरकार।

आस लिए सब श्याम निहारे,
होंगे पूरण काम हमारे,
श्याम सभा में श्याम करेंगे,
भक्तों का उद्धार,
आये है सांवरिया सरकार,
आये है सांवरिया सरकार।

हो गयी मन की मंशा पूरी,
अब नहीं कोई चाह अधूरी,
हाथ सचिन के सर पे रख के,
किया बड़ा उपकार,
आये है सांवरिया सरकार,
आये है सांवरिया सरकार।


Aaye Hain Sanwariya Sarkar | आये हैं साँवरिया सरकार | Shri Khatu Shyam Bhajan | Shyam Bhajan 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post