हम पे करदो महर की नजरिया बजरंगबली
हमपे कर दो महर की नजरिया,
बजरंग बली,
हम आये हैं तोहरी नगरिया,
बजरंग बली।
जब से है देखा तुम्हें जब से है जाना,
जब से है जाना तुम्हें जब से है जाना,
तू ही है देव हमारा तुझे अपना माना,
ओ लेलो भक्तों की सुध बुध खबरिया,
बजरंग बली,
हमपे कर दो महर की नजरिया,
बजरंग बली।
संकट ने बाला हमें बहुत सताया,
अर्जी लगा तेरा भोग लगाया,
भोग लगाया तेरा भोग लगाया,
तेरा रख दिया सवा रुपेया,
बजरंगबली,
हमपे कर दो महर की नजरिया,
बजरंग बली।
पेशी लिखाई क्यों ना पेशी है आई,
पेशी ही आई क्यों ना पेशी ही आई,
संकट कटाना हमने कसम तेरी खाई,
मर जायेंगे तोहरी चौखटिया पे,
बजरंग बली,
हमपे क रदो महर की नजरिया,
बजरंग बली।
हमपे करदो महर की नजरिया,
बजरंग बली,
हम आये हैं तोहरी नगरिया,
बजरंग बली।
Meher Ki Nazariya | हमपे कर दो दया की नजरिया | Hanuman / Baljai Bhajan | Chaman, Richa & Party
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Meher Ki Nazariya
Singer: Chaman, Richa & Party
Music: Sohan Lal
Lyrics: Rakesh Kodanya
Video: Vaishnavi Creations
Category: Hindi Devotional (Hanuman Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं