जरा राधे राधे मुख से तू गा लिरिक्स Jara Radhey Radhey Mukh Bhajan Lyrics

जरा राधे राधे मुख से तू गा लिरिक्स Jara Radhey Radhey Mukh Bhajan Lyrics

 
जरा राधे राधे मुख से तू गा लिरिक्स Jara Radhey Radhey Mukh Bhajan Lyrics

जरा राधे राधे मुख से तू गा,
ओ बंसी वाला मिल जायेगा,
राधे राधे की रटन लगा,
वो बंसी वाला मिल जायेगा।

बंसी के बजैया का,
है प्यारा प्यारा वृन्दावन,
रहते यहां पे योगी,
ज्ञानी ध्यानी साधू जन,
जीवन लूटा ही दिया,
ओ बंसी वाला मिल जायेगा।

जरा राधे राधे मुख से तू गा,
ओ बंसी वाला मिल जायेगा,
राधे राधे की रटन लगा,
ओ बंसी वाला मिल जायेगा।

बंसी वाला नंदलाला जी,
चरणों का सेवक बन जा,
ओ बंसी वाला मिल जायेगा।

जरा राधे राधे मुख से तू गा,
ओ बंसी वाला मिल जायेगा,
राधे राधे की रटन लगा,
ओ बंसी वाला मिल जायेगा।

नहीं है बिहारी यहां,
ऐसे न विचारो तुम,
कहीं न कहीं मिलेंगें,
प्रेम से पुकारो तुम,
राधे राधे की रटन लगा,
ओ बंसी वाला मिल जायेगा।

जरा राधे राधे मुख से तू गा,
ओ बंसी वाला मिल जायेगा,
राधे राधे की रटन लगा,
ओ बंसी वाला मिल जायेगा।


JARA RADHE RADHE MUKH SE(Krishna bhajan) जरा राधे राधे मुख से तू गा | Superhit Radha Krishna bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें