कैलाश के निवासी नमो बार बार हूं लिरिक्स Kailash Ke Nivasi Namo Bhajan
कैलाश के निवासी,
नमो बार बार हूं,
नमो बार बार हूं,
कैलाश के निवासी,
नमो बार बार हूं,
नमो बार बार हूं।
आयो शरण तिहारी,
भोले तार तार तू,
आयो शरण तिहारी,
शम्भू तार तार तू,
भोले तार तार तू,
कैलाश के निवासी,
नमो बार बार हूं,
नमो बार बार हूं।
भक्तों को कभी शिव,
तुने निराश ना किया,
मांगा जिन्हें जो चाहा,
वरदान दे दिया।
बड़ा हैं तेरा दायजा,
बड़ा दातार तू,
बड़ा दातार तू,
आयो शरण तिहारी,
भोले तार तार तू,
कैलाश के निवासी,
नमो बार बार हूं,
नमो बार बार हूं।
बखान क्या करू मैं,
राखो के ढेर का,
चपटी भभूत में हैं,
खजाना कुबेर का।
हैं गंग धार मुक्ति द्वार,
ओंकार तू,
ओंकार तू,
आयो शरण तिहारी,
भोले तार तार तू,
कैलाश के निवासी,
नमो बार बार हूं,
नमो बार बार हूं।
क्या क्या नहीं दिया,
हम क्या प्रमाण दे,
बस गए त्रिलोक,
शम्भू तेरे दान से।
जहर पिया जीवन दिया,
कितना उदार तू,
कितना उदार तू,
कितना उदार तू,
आयो शरण तिहारी,
भोले तार तार तू,
कैलाश के निवासी,
नमो बार बार हूं,
नमो बार बार हूं।
तेरी कृपा बिना ना हिले,
एक भी अणु,
लेते हैं स्वांस तेरी दया से,
कणु कणु,
कहे दास एक बार,
मुझको निहार तू,
मुझको निहार तू।
कैलाश के निवासी,
नमो बार बार हूं,
नमो बार बार हूं,
कैलाश के निवासी,
नमो बार बार हूं,
नमो बार बार हूं।
Kailash ke Nivasi Namo bar bar ho Narayan Swami Bhajan - Gujarati Mi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |