केदार आ रहा हूँ भजन
मेरा आन शिव, मेरा मन शिव
मेरा प्राण तू है शिव शम्भू...x२
धीरे धीरे दुनिया से मैं दूर जा रहा हूँ
तुझसे मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूँ.. x२
मेरा आन शिव, मेरा मन शिव
मेरा प्राण तू है शिव शम्भू...x२
स्वर्ग से आती वहाँ जो हवा है
भक्तों की तेरे वही तो दावा है
देखूँ तुझे तो मैं मुस्कुराऊँ
उसमें ही अपना अलग ही मज़ा है
देखा था जो वो साकार पा रहा हूँ
तुझसे बाबा मैं केदार आ रहा हूँ
धीरे धीरे दुनिया से मैं दूर जा रहा हूँ
तुझसे मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूँ.. x२
कर्पूरगौरं करुणावतारं
संसारसारं भुजगेन्द्रहारं ।
सदावसन्तं हृदयारविन्दे
भवं भवानीसहितं नमामि॥
तेरे नाम की माला जपके
भाव से पार जा रहा हूँ
तुझसे मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूँ
धीरे धीरे दुनिया से मैं दूर जा रहा हूँ
तुझसे मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूँ.. x२
केदार आ रहा हूँ, केदार आ रहा हूँ......
Kedar Aa Raha Hu | Kedarnath Song | New Bholenath Song 2024 | Shekhar Jaiswal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं