दुर्गा नाम है तेरा काली नाम है तेरा भजन लिरिक्स

दुर्गा नाम है तेरा काली नाम है तेरा Durga Naam Hai Tera Kali Bhajan


दुर्गा नाम है तेरा काली नाम है तेरा लिरिक्स Durga Naam Hai Tera Kali Bhajan Lyrics

दुर्गा नाम है तेरा काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया काम है तेरा,
दुर्गा नाम है तेरा काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया काम है तेरा।

जब भक्तों पर संकट है आये,
अपने आंचल में हमको सुलाये,
दुर्गा नाम है तेरा काली नाम है तेरा,
पार सबको लगाना मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया काम है तेरा।

वो तो देती है सबको सहारा,
इसने लाखों को पार उतारा,
दुर्गा नाम है तेरा काली नाम है तेरा,
गिरते को उठाना मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया काम है तेरा।

मां की ममता को पहले समझले,
जाकर मैया के पांव पकड़ ले,
दुर्गा नाम है तेरा काली नाम है तेरा,
सब पर ममता लुटाना मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया काम है तेरा।

चाहे दुर्गा कहो चाहे काली कहो,
जगदंबे कहो या शेरावाली कहो,
दुर्गा नाम है तेरा कली नाम है तेरा,
बनवारी तुझे मैया प्रणाम है मेरा,
लाज सबकी बचाना मैया काम है तेरा,
दुर्गा नाम है तेरा काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया काम है तेरा।


महासर माता तेरे कितने रूप | Mahasar Mata Bhajan | Garhi Mahasar Mata Bhajan | Garhi Dham | गढ़ी धाम


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like...
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post