खाटू दूर है मगर खाटूवाला नहीं लिरिक्स

खाटू दूर है मगर खाटूवाला नहीं लिरिक्स Khatu Dur Hai Magar Khatuwala Nahi Bhajan

 
खाटू दूर है मगर खाटूवाला नहीं लिरिक्स Khatu Dur Hai Magar Khatuwala Nahi Bhajan Lyrics

मेरा श्याम के सिवा,
रखवाला नहीं,
खाटू दूर है मगर,
खाटूवाला नहीं,
खाटू दुर है मगर,
खाटूवाला नहीं।

मेरी आस में तू,
है विश्वास में तू,
महसूस होता,
मेरे पास है तू,
ऐसा कौन सा है संकट,
मेरा टाला नहीं,
खाटू दुर है मगर,
खाटूवाला नहीं।

मेरी जिन्दगी है,
ये तेरे हवाले,
जैसा भी चाहे,
मुझे तू चला ले,
कोई बोझ मेरे मन में,
मैंने पाला नहीं,
खाटू दुर है मगर,
खाटूवाला नहीं।

क्या हुआ जो दर तेरे,
आ नही पाऊं,
सचिन साथ हो तुम,
तुम्हें क्यों बुलाऊं,
मैंने दिल से भरोसा,
ये निकाला नहीं,
खाटू दुर है मगर,
खाटूवाला नहीं।


Khatu Dur Hai Magar Khatuwala Nahi || Sandeep Sharma || Latest Shyam Baba Bhajan 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



+

एक टिप्पणी भेजें