मेरे बन जाये बिगड़े काम गजानन Mere Ban Jaye Bigade Kam Gajanan
मेरे बन जाये बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाये बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।
मेरी बगिया देवा सूनी पड़ी है,
मेरी बगिया ने खिल जायें फूल,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाये बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।
मेरी गलियां देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी गलियों में मच जाये धूम,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाये बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।
मेरा अंगना देवा सूना पड़ा है,
मेरे अंगना में आये बहार,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाये बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।
मेरा मंदिर देवा सूना पड़ा है,
मेरे मंदिर में जल जाये ज्योत,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाये बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।
गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाये बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।
मेरी बगिया देवा सूनी पड़ी है,
मेरी बगिया ने खिल जायें फूल,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाये बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।
मेरी गलियां देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी गलियों में मच जाये धूम,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाये बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।
मेरा अंगना देवा सूना पड़ा है,
मेरे अंगना में आये बहार,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाये बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।
मेरा मंदिर देवा सूना पड़ा है,
मेरे मंदिर में जल जाये ज्योत,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाये बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।
बुधवार भक्ति - मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से || गणेश भजन - Mere Ban Jaye Bigade Kaam
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |