(मुखड़ा) मैया सुन ले मेरी अरदास, सहारा मुझे दे दातिए, मैं भी हार के आया तेरे पास, सहारा मुझे दे दातिए, मैया सुन ले मेरी अरदास, सहारा मुझे दे दातिए।।
(अंतरा) कहते हैं सारे, तू है सबका सहारा,
तेरे दर आता, दुनिया का हर हारा, कहते हैं सारे, तू है सबका सहारा, तेरे दर आता, दुनिया का हर हारा, तेरे हाथों में है, मैया मेरी लाज, सहारा मुझे दे दातिए, मैया सुन ले मेरी अरदास, सहारा मुझे दे दातिए।।
दुनिया ने तेरे होते, मुझे ठुकराया, तुझपे भरोसा कर, तेरे दर आया,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
दुनिया ने तेरे होते, मुझे ठुकराया, तुझपे भरोसा कर, तेरे दर आया, मेरा टूटे नहीं माँ विश्वास, सहारा मुझे दे दातिए, मैया सुन ले मेरी अरदास, सहारा मुझे दे दातिए।।
तेरे मन में है क्या, ये तो तू ही जाने, पर मेरा दिल, मैया इतना ही माने, मुझे रख लेगी, अपने तू साथ,
सहारा मुझे दे दातिए, मैया सुन ले मेरी अरदास, सहारा मुझे दे दातिए।।
(अंतिम पुनरावृत्ति) मैया सुन ले मेरी अरदास, सहारा मुझे दे दातिए, मैं भी हार के आया तेरे पास, सहारा मुझे दे दातिए, मैया सुन ले मेरी अरदास, सहारा मुझे दे दातिए।।
नवरात्रि 2021 स्पेशल देवी भजन : Maiya Sun Le Meri Ardas - इस भजन को सुनने से आपके बिगड़े काम बनेंगे
Song : Maiya Sun Le Meri Ardas Singer: Vivek Vashisth Lyrics : Vijay Jai (V Jai) Music & Compose : Anil Sharma