मेरे सिर पर रख दो मैया
मेरे सर पर रख दो मैया जी,
अपने ये दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिये,
जन्म जन्म का साथ।
इस जन्म में सेवा देकर,
बहुत बड़ा अहसान किया,
तू ही साथी तू ही खिवैया,
मैंने तुझे पहचान लिया,
हम साथ रहे जन्मों तक,
हम साथ रहे जन्मों तक,
बस रखना इतनी बात,
देना हो तो दीजिये,
जन्म जन्म का साथ।
झुलस रहें है गम की धुप में,
प्यार की छैंया कर दे तू,
बिन पानी के नाव चले ना,
अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रस्ता रोशन कर दे,
मेरा रस्ता रोशन कर दे,
छायी अंधियारी रात,
देना हो तो दीजिये,
जन्म जन्म का साथ।
देने वाली मैया हो तो,
धन और दौलत क्या मांगे,
साथ अगर मैया का हो तो,
नाम और इज्जत क्या मांगे,
मेरे जीवन में तू कर दे,
मेरे जीवन में तू कर दे,
मां कृपा की बरसात,
देना हो तो दीजिये,
जन्म जन्म का साथ।
मात तेरे चरणों की धूल ये,
धन दौलत से महंगी है,
एक नज़र कृपा की मैया,
नाम इज्जत से महंगी है,
मेरे दिल की तमन्ना यही है,
मेरे दिल की तमन्ना यही है,
करूं सेवा तेरी दिन रात,
देना हो तो दीजिये,
जन्म जन्म का साथ।
सुना है हमने शरणागत को,
अपने गले लगाती हो,
ऐसा हमने क्या मांगा जो,
देने से घबराती हो,
चाहे जैसे रख लो मैया,
चाहे जैसे रख लो मैया,
बस होती रहे मुलाकात,
देना हो तो दीजिये,
जन्म जन्म का साथ।
मेरे सर पर रख दो मैया जी,
अपने ये दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिये,
जन्म जन्म का साथ।
Mata bhajan manish tiwari
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं