एक हरि को छोड़ किसी की लिरिक्स Ek Hari Ko Chhod Bhajan Lyrics
एक हरि को छोड़ किसी की,
चलती नहीं है मनमानी,
एक हरि को छोड़ किसी की,
चलती नहीं है मनमानी।
लंकापति रावण योद्धा ने,
सीता जी का हरण किया,
इक लख पूत सवा लख नाती,
होकर कुल का नाश किया,
धान भरी वो सोने की लंका,
हो गई पल में कुल्धानि,
एक हरि को छोड़ किसी की,
चलती नहीं है मनमानी।
मथुरा के उस कंस राजा ने,
बहन देवकी को त्रास दिया,
सारे पुत्र मार दिये उसने,
तब प्रभु ने अवतार लिया,
मार गिराया उस पापी को,
था मथुरा में बलशाली,
एक हरि को छोड़ किसी की,
चलती नहीं है मनमानी।
भस्मासुर ने करी तपस्या,
शंकर से वरदान लिया,
शंकर जी ने खुश होकर उसे,
शक्ति का वरदान दिया,
भस्म चला करने शंकर को,
शंकर भागे हरिदानी,
एक हरि को छोड़ किसी की,
चलती नहीं है मनमानी।
उसे मारने श्री हरि ने,
सुंदरी का रुप लिया,
जैसा जैसा नाचे मोहन,
वैसा वैसा नाच किया,
अपने हाथ को सर पर रखकर,
भस्म हुआ वो अभिमानी,
एक हरि को छोड़ किसी की,
चलती नहीं है मनमानी।
सुनो सुनो ऐ दुनिया वालो,
पल भर में मिट जाओगे,
गुरु चरणों मे जल्दी जाओ,
हरि चरणों को पाओगे,
भजनानंद कहे हरि भज लो,
दो दिन की है जिंदगानी,
एक हरि को छोड़ किसी की,
चलती नहीं है मनमानी।
चलती नहीं है मनमानी,
एक हरि को छोड़ किसी की,
चलती नहीं है मनमानी।
लंकापति रावण योद्धा ने,
सीता जी का हरण किया,
इक लख पूत सवा लख नाती,
होकर कुल का नाश किया,
धान भरी वो सोने की लंका,
हो गई पल में कुल्धानि,
एक हरि को छोड़ किसी की,
चलती नहीं है मनमानी।
मथुरा के उस कंस राजा ने,
बहन देवकी को त्रास दिया,
सारे पुत्र मार दिये उसने,
तब प्रभु ने अवतार लिया,
मार गिराया उस पापी को,
था मथुरा में बलशाली,
एक हरि को छोड़ किसी की,
चलती नहीं है मनमानी।
भस्मासुर ने करी तपस्या,
शंकर से वरदान लिया,
शंकर जी ने खुश होकर उसे,
शक्ति का वरदान दिया,
भस्म चला करने शंकर को,
शंकर भागे हरिदानी,
एक हरि को छोड़ किसी की,
चलती नहीं है मनमानी।
उसे मारने श्री हरि ने,
सुंदरी का रुप लिया,
जैसा जैसा नाचे मोहन,
वैसा वैसा नाच किया,
अपने हाथ को सर पर रखकर,
भस्म हुआ वो अभिमानी,
एक हरि को छोड़ किसी की,
चलती नहीं है मनमानी।
सुनो सुनो ऐ दुनिया वालो,
पल भर में मिट जाओगे,
गुरु चरणों मे जल्दी जाओ,
हरि चरणों को पाओगे,
भजनानंद कहे हरि भज लो,
दो दिन की है जिंदगानी,
एक हरि को छोड़ किसी की,
चलती नहीं है मनमानी।
Ek Hari Ko Chod - एक हरी को छोड़ | Gujarati Garba Bhakti 2018 | Manish Tiwari |
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- श्री विष्णु के 108 नाम Vishnu Ke 108 Naam Hindi Shri Vishnu Namawali
- तेरे पूजन को भगवान बना मन-मंदिर आलीशान लिरिक्स Tere Poojan Ko Bhagwan Lyrics
- श्री जगदीशजी आरती लिरिक्स Jagdish Ji Aarti Lyrics Om Jay Jagdish Hare
- व्रत बड़ो है एकादशी को लिरिक्स Vrat Bado Hai Ekadashi Ko Lyrics
- है हरी नाम को आधार लिरिक्स Hai Hari Naam Ko Aadhar Lyrics Anoop Jalota Bhajan
- श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी लिरिक्स Shriman Narayan Narayan Hari Hari Lyrics