मेरी मैया के भवन में रंग बरसे
मेरी मैया के भवन में रंग बरसे,
सोहना सोहना भवन मैया का,
देखन रे मेरा मन तरसे,
मेरी मैया के भवन में रंग बरसे।
जिसने मां को दिल के ढाया,
मुंह मांगा फल उसने पाया,
खाली कोई भी ना गया मां के दर से,
मेरी मैया के भवन में रंग बरसे।
सच्चे मन से तू ज्योत जगा ले,
मैया जी के चरणों में ध्यान लगा ले,
सारा संकट उतर जायेगा तेरे सिर से,
मेरी मैया के भवन में रंग बरसे।
मैया जी के चरणों में मस्तक धर ले,
मैया जी का सुमिरन दिल से करले,
नैया तेरी पार हो जाये गई भंवर से,
मेरी मैया के भवन में रंग बरसे।
मईया के भवन में रंग बरसे | Chanchal Banjara | देवी माँ के भजन : माता रानी के भजन @Sonotek
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं