मोहे प्यार करने मां दुलार करने
मोहे प्यार करने,
मां दुलार करने,
चली आना,
मैया जी चली आना,
मोहे प्यार करने,
मां दुलार करने,
चली आना,
मैया जी चली आना।
कौन मेरा सिवा है तुम्हारे,
तेरा बेटा मां रो रो पुकारे,
मेरी लाज रखने,
सिर पे हाथ धरने,
चली आना,
मैया जी चली आना।
मोहे प्यार करने,
मां दुलार करने,
चली आना,
मैया जी चली आना।
मां बेटे का रिश्ता है प्यारा
आके देना मां मुझको सहारा,
आंचल छांव करने,
शीतल आज करने,
चली आना,
मैया जी चली आना।
मोहे प्यार करने,
मां दुलार करने,
चली आना,
मैया जी चली आना।
चलूं पाप की गठरी उठाये,
अब तू ही तो आकर बचाये,
मुझको माफ करने,
मन को साफ करने,
चली आना,
मैया जी चली आना।
मोहे प्यार करने,
मां दुलार करने,
चली आना,
मैया जी चली आना।
गम के साये से मैं डर रहा हूं,
हर्ष विनती यही कर रहा हूं,
तेरी शान रखने,
मेरा मान रखने,
चली आना,
मैया जी चली आना।
मोहे प्यार करने,
मां दुलार करने,
चली आना,
मैया जी चली आना।
मोहे प्यार करने माँ दुलार करने | Pahari Mata Bhajan | Nakipur Pahadi Mata Bhajan | Nakipur Dham
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं