बच्चों से कभी मैया यूं रहती दूर नहीं Bachcho Se Kabhi Maiya Bhajan Lyrics
बच्चों से कभी मैया,
यूं रहती दूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।
तेरे दर्श को मेरी मां,
मेरे नैन तरसते हैं,
रुकते नहीं पल भर भी,
दिन रात बरसते हैं,
तुमसे हम दूर रहे,
दिल को मंजूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।
लेनी है परीक्षा तो,
मां और कोई ले ले,
गम में तेरी जुदाई का,
हम कैसे बता दे झेलें,
बच्चों को तड़पाना,
तेरा दस्तूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।
आज मेरी मैया,
नहीं और सहा जाये,
जीवन का भरोसा क्या,
कहीं देर ना हो जाये,
दिल टूट के सोनू का,
हो जाये चूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।
बच्चों से कभी मैया,
यूं रहती दूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।
यूं रहती दूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।
तेरे दर्श को मेरी मां,
मेरे नैन तरसते हैं,
रुकते नहीं पल भर भी,
दिन रात बरसते हैं,
तुमसे हम दूर रहे,
दिल को मंजूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।
लेनी है परीक्षा तो,
मां और कोई ले ले,
गम में तेरी जुदाई का,
हम कैसे बता दे झेलें,
बच्चों को तड़पाना,
तेरा दस्तूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।
आज मेरी मैया,
नहीं और सहा जाये,
जीवन का भरोसा क्या,
कहीं देर ना हो जाये,
दिल टूट के सोनू का,
हो जाये चूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।
बच्चों से कभी मैया,
यूं रहती दूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।
बच्चों से कभी मैया यूँ रहती दूर नहीं | Pahari Mata Bhajan | Nakipur Pahadi Mata Bhajan | Nakipur
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मैया जी मेरे घर आना लिरिक्स Maiya Ji Mere Ghar Aana Bhajan Lyrics
- मैया के दरबार की देखो महिमा है अनमोल लिरिक्स Maiya Ke Darbar Ki Dekho mahima Lyrics
- करदे मुरादां पुरियां लिरिक्स Karde Murada Puriya Bhajan Lyrics
- अम्बे मात ने भेजा हमें बुलावा लिरिक्स Ambe Maat Ne Bheja Hame Bhajan Lyrics
- मेरा छोटा सा घर मेरी मां लिरिक्स Mera Chhota Sa Ghar Bhajan Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |