बच्चों से कभी मैया यूं रहती दूर नहीं लिरिक्स

बच्चों से कभी मैया यूं रहती दूर नहीं Bachcho Se Kabhi Maiya Bhajan Lyrics

 
बच्चों से कभी मैया यूं रहती दूर नहीं लिरिक्स Bachcho Se Kabhi Maiya Bhajan Lyrics

बच्चों से कभी मैया,
यूं रहती दूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।

तेरे दर्श को मेरी मां,
मेरे नैन तरसते हैं,
रुकते नहीं पल भर भी,
दिन रात बरसते हैं,
तुमसे हम दूर रहे,
दिल को मंजूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।

लेनी है परीक्षा तो,
मां और कोई ले ले,
गम में तेरी जुदाई का,
हम कैसे बता दे झेलें,
बच्चों को तड़पाना,
तेरा दस्तूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।

आज मेरी मैया,
नहीं और सहा जाये,
जीवन का भरोसा क्या,
कहीं देर ना हो जाये,
दिल टूट के सोनू का,
हो जाये चूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।

बच्चों से कभी मैया,
यूं रहती दूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं मां,
तुम तो मजबूर तो नहीं।


बच्चों से कभी मैया यूँ रहती दूर नहीं | Pahari Mata Bhajan | Nakipur Pahadi Mata Bhajan | Nakipur


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें