ना कर्म से मिला ना अधिकार से मिला लिरिक्स Na Karm Se Mila Bhajan Lyrics

ना कर्म से मिला ना अधिकार से मिला लिरिक्स Na Karm Se Mila Bhajan Lyrics

 
ना कर्म से मिला ना अधिकार से मिला लिरिक्स Na Karm Se Mila Bhajan Lyrics

ना कर्म से मिला,
ना अधिकार से मिला,
ना ही कुछ मुझे,
तेरे संसार से मिला,
मैंने जो भी पाया,
अपनी जिंदगी में,
वो मुझे बाबा,
तेरे दरबार से मिला।

याद आता है मेरा गुजरा जमाना,
मेरा वो दर बदर की ठोकरें खाना,
हाथ भी फैलाएं सबके सामने मगर,
हाथ भी फैलाएं सबके सामने मगर,
ना यार से मिला,
ना रिश्तेदार से मिला,
कर्म से मिला,
ना अधिकार से मिला,
ना ही कुछ मुझे,
तेरे संसार से मिला।

हार के आया बाबा तेरे धाम पे,
झोली फैलाई जब तुम्हारे सामने,
छोटी पड़ गई थी झोली इस गरीब की,
छोटी पड़ गई थी झोली इस गरीब की,
क्या कहूं मैं इतना,
तेरे द्वार से मिला,
कर्म से मिला,
ना अधिकार से मिला,
ना ही कुछ मुझे,
तेरे संसार से मिला।

बात ना धन की है ना शोहरत की है,
बात सोनू ये दिल की चाहत की है,
जीतने वालों ने भी पाया नहीं कभी,
जीतने वालों ने भी पाया नहीं कभी,
सुख मुझे वो तेरे,
दर पे हार के मिला,
कर्म से मिला,
ना अधिकार से मिला,
ना ही कुछ मुझे,
तेरे संसार से मिला।

ना कर्म से मिला,
ना अधिकार से मिला,
ना ही कुछ मुझे,
तेरे संसार से मिला,
मैंने जो भी पाया,
अपनी जिंदगी में,
वो मुझे बाबा,
तेरे दरबार से मिला।


वो मुझे बाबा तेरे दरबार से मिला | Wo Mujhe Baba Tere Darbar Se | Mukesh Bagda| Bageshwar Dham Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Wo Mujhe Baba Tere Darbar Se Mila
Singer: Mukesh Bagda
Category: Hindi Devotional Bhajan


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें