याद रह रह के आती बड़ी
याद रह रह के आती बड़ी,
बरसाने की एक एक गली,
ईत देखूं तो बांके बिहारी,
उत देखूं तो लाडो खड़ी।
जब जहां भी जिधर भी गए,
एक अद्भुत नजारा मिला,
हर गली के हर एक मोड़ पर,
मेरी श्री जी का प्यारा मिला,
कैसी मस्ती भरी जिंदगी,
बरसाने की एक एक गली,
याद रह रह के आती बड़ी,
बरसाने की एक एक गली।
गीत बिरहा के गाये कोई,
कोई भक्ति के रस को पिये,
कोई गुमसुम सा बैठा हुआ,
राधा रानी का चित्र लिये,
तौबा तौबा ये दिल की लगी,
बरसाने की एक एक गली,
याद रह रह के आती बड़ी,
बरसाने की एक एक गली।
आज तक भी वो दरबार का,
द्वार खुलना मैं भूला नहीं,
मंगल बेला में मंगल के दिन,
पहला दर्शन मैं भूला नहीं,
शांत नैनों में है वो छवि,
बरसाने की एक एक गली,
याद रह रह के आती बड़ी,
बरसाने की एक एक गली।
याद रह रह के आती बड़ी,
बरसाने की एक एक गली,
ईत देखूं तो बांके बिहारी,
उत देखूं तो लाडो खड़ी।
याद रह रह के आती बड़ी,
बरसाने की एक एक गली,
ईत देखूं तो बांके बिहारी,
उत देखूं तो लाडो खड़ी
आपको भी आती है बरसाने की याद तो सुने यह भजन - याद रह रह के आती बड़ी बरसाने की एक एक गली | Cvm Music
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Voice: रसिक संत बाबा श्री चित्र विचित्र बिहारी दास जी महाराज
Video Name: याद रह रह के आती बड़ी बरसाने की एक एक गली
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं