ओ मुरली वाले मनमोहन भजन
ओ मुरली वाले मनमोहन,
हम तुमसे मोहब्बत कर बैठे,
इस दिल के सिवा कुछ और ना था,
वो दिल भी तुम्हारा कर बैठे।
हम रंग ही गये तेरे रंग में,
ओ रंग वाले सुन अरज मेरी,
कुछ खोया भी कुछ पाया भी,
हम प्रीत से झोली भर बैठे।
ओ मुरली वाले मनमोहन,
हम तुमसे मोहब्बत कर बैठे
इस दिल के सिवा कुछ और ना था,
वो दिल भी तुम्हारा कर बैठे।
पलकों में छुपा लूं श्याम सुंदर,
और तन मन धन कुर्बान करूं,
पकड़ा जब तेरे दामन को,
जिंदगी का सहारा कर बैठे।
ओ मुरली वाले मनमोहन,
हम तुमसे मोहब्बत कर बैठे,
इस दिल के सिवा कुछ और ना था,
वो दिल भी तुम्हारा कर बैठे।
तस्वीर तेरी को जब देखा है,
बेहोश हुए मदहोश हुए,
देखा जब सांवरी सूरत को,
चरणों मे झुका कर सर बैठे।
ओ मुरली वाले मनमोहन,
हम तुमसे मोहब्बत कर बैठे,
इस दिल के सिवा कुछ और ना था,
वो दिल भी तुम्हारा कर बैठे।
मगरूर न हो दिल लेकर के,
जरा सामने आ तस्वीर दिखा,
कमजोर है दिल दिवानी का,
कहीं ये ना किनारा कर बैठे।
ओ मुरली वाले मनमोहन,
हम तुमसे मोहब्बत कर बैठे,
इस दिल के सिवा कुछ और ना था,
वो दिल भी तुम्हारा कर बैठे।
#krishnabhajan:-ओ मुरली वाले मनमोहन हम तुमसे मोहब्बत कर बैठे|Anandpur bhajan| #bhajan #ssdn #krishna
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं