बाजे ये चिमटे नाथा के लिरिक्स
कांधे ऊपर झोली हो,
जोड़े में मां काली हो,
बाजे बाजे बाजे,
ये चिमटे नाथा के।
तन प भगवा बाणा धार के,
बैठयां नाथ यूं आसन लगाके,
संग नाथा की टोली हो,
जोड़े में मां काली हो,
बाजे बाजे बाजे,
ये चिमटे नाथा के।
पान और पेड़ा मां का मंगाया,
जिसने सारा जगत रचाया,
बांधे संकट रोली हो,
जोड़े में मां काली हो,
बाजे बाजे बाजे,
ये चिमटे नाथा के।
जोड़े म दोनों चाले,
धरती अंबर दोनों हाले,
भरते सबकी झोली हो,
जोड़े में मां काली हो,
बाजे बाजे बाजे,
ये चिमटे नाथा के।
विजय भगत यो बड़ौदी आला,
भजन गावे कुचराणे आला,
इनकी श्यान शक्ल की भोली हो,
जोड़े में मां काली हो,
बाजे बाजे बाजे,
ये चिमटे नाथा के।
बाजे ये चिमटे नाथा के,
कांधे ऊपर झोली हो,
जोड़े में मां काली हो,
बाजे बाजे बाजे,
ये चिमटे नाथा के।
बाजैं चिमटे नाथों के.... भजन गायक मा. राजफूल कुचरानियां ( 8685843898 )
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like