अंजनी के लाल हनुमान भजन लिरिक्स
काज किये बढ़ देवन के तुम,
वीर महाप्रभु देख विचारो,
कौन सो संकट मोर गरीब को,
जो तुमसे नहीं जात है टारो।
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो,
संकट हरो मेरी विनती सुनो,
मेरी विनती सुनो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो।
लाखों को तारे लाखों उबारे,
लाखों उबारे,
लाखों को तारे लाखों उबारे,
लाखों उबारे,
हमको भी तारो हनुमान,
आज मेरा संकट हरो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो।
लक्ष्मण को शक्ति बाण,
लाग्यो जब,
बाण लाग्यो जब,
लाये संजीवन उतार,
आज मेरा संकट हरो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो।
लंका में जब,
ये हलचल मची थी,
हलचल मची थी,
विभीषण की कुटिया,
कैसे बची थी,
कुटिया में लिखा राम नाम,
आज मेरा संकट हरो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो।
तुलसीदास रख,
आस रघुवर की,
आस रघुवर की,
रामजी के भक्त हनुमान,
आज मेरा संकट हरो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो।
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो,
संकट हरो मेरी विनती सुनो,
मेरी विनती सुनो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो।
अंजनी के लाल हनुमान || Manish Tiwari || Anjali Ke Lal Hanuman || Hindi Balaji Hanuman Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|