अंजनी के लाल हनुमान लिरिक्स Anjani Ke Lal Hanuman Bhajan Lyrics

अंजनी के लाल हनुमान लिरिक्स Anjani Ke Lal Hanuman Bhajan Lyrics

 
अंजनी के लाल हनुमान लिरिक्स Anjani Ke Lal Hanuman Bhajan Lyrics

काज किये बढ़ देवन के तुम,
वीर महाप्रभु देख विचारो,
कौन सो संकट मोर गरीब को,
जो तुमसे नहीं जात है टारो।

अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो,
संकट हरो मेरी विनती सुनो,
मेरी विनती सुनो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो।

लाखों को तारे लाखों उबारे,
लाखों उबारे,
लाखों को तारे लाखों उबारे,
लाखों उबारे,
हमको भी तारो हनुमान,
आज मेरा संकट हरो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो।

लक्ष्मण को शक्ति बाण,
लाग्यो जब,
बाण लाग्यो जब,
लाये संजीवन उतार,
आज मेरा संकट हरो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो।

लंका में जब,
ये हलचल मची थी,
हलचल मची थी,
विभीषण की कुटिया,
कैसे बची थी,
कुटिया में लिखा राम नाम,
आज मेरा संकट हरो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो।

तुलसीदास रख,
आस रघुवर की,
आस रघुवर की,
रामजी के भक्त हनुमान,
आज मेरा संकट हरो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो।

अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो,
संकट हरो मेरी विनती सुनो,
मेरी विनती सुनो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो।


अंजनी के लाल हनुमान || Manish Tiwari || Anjali Ke Lal Hanuman || Hindi Balaji Hanuman Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें