सब तीरथ कर आई तूं बढ़िया

सब तीरथ कर आई तूं बढ़िया


सब तीरथ कर आई तूं बढ़िया Sab Teerath Kar Aayi Tu Budhiya Lyrics

सब तीरथ कर आई तूं बढ़िया,
सब तीरथ कर आई तूं बढ़िया,
गंगा नाई गोमती नाई,
अड़सठ तीरथ धाई,
नित नित उठ मंदिर में आई,
तो भी ना गई कड़वाई।

सतगुरु संत के नज़र चढ़ी तब,
अपने पास मंगाई,
काट कूट कर साफ़ बनाई,
अंदर राख मिलाई,
राख मिलाकर पाक बनाई,
तब तो गई कड़वाई।

अमरुत जल भर लाई तुंबडीया,
संतन के मन भाई,
ये बाता सब सत्य सुनाई
झूठ नहीं रे मेरे भाई
दास सतार तुंबडीया फिर तो,
करती फिरे ठकुराई ।

सब तीरथ कर आई तूं बढ़िया,
सब तीरथ कर आई तूं बढ़िया,
गंगा नाई गोमती नाई,
अड़सठ तीरथ धाई,
नित नित उठ मंदिर में आई,
तो भी ना गई कड़वाई।


Sab Tirath Kar Aayi Tumbadiya Narayan Swami Bhajan - Gujarati Mi


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post