तेरी निर्मल पावन धार मां Teri Nirmal Pawan Dhar

तेरी निर्मल पावन धार मां लिरिक्स Teri Nirmal Pawan Dhar

 
तेरी निर्मल पावन धार मां लिरिक्स Teri Nirmal Pawan Dhar

तेरी निर्मल पावन धार मां,
करती सब का उद्धार मां,
जो आये शरण तू उसको पार लगा देना,
गंगा मैया तू सब की पीड़ मिटा देना।

श्री हरि के चरणों में था तेरा बसेरा मैया,
ब्रह्मा जी ने आज्ञा देके धरा पे उतारा मैया,
तेरा वेग मैया जी भारी विकराला था,
भोले ने सिर ऊपर तुम को सम्हाला था,
है पाप नाशनी पावन हमें बना देना,
गंगा मैया तू सब की पीड़ मिटा देना।

भगीरथ की विनती मानी दिया वरदान मां,
सगर जी के पुत्रों का किया कल्याण मां,
आठों ही वस्तुओं का तूने शाप काटा था,
पापों को ले तुमने बस प्यार बांटा था,
अमृत वर्षा कर मैया सदा पीला देना,
गंगा मैया तू सब की पीड़ मिटा देना।

भारत है देश मेरा ऋषियों की भूमि मैया,
राम कृष्ण अर्जुन की यही कर्म भूमि मैया,
आकर के सब तुझमें डुबकी लगाते हैं,
रश्मी विसरिया भी तेरे गीत गाते हैं,
हमें अंत समय में अपनी गोद बिठा लेना,
गंगा मैया तू सब की पीड़ मिटा देना।


हर हर गंगे माँ { Ganga Dussehra  } Har Har Gange Maa - Ganga Maa Song - Ambey bhakti


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें