तेरी निर्मल पावन धार मां लिरिक्स Teri Nirmal Pawan Dhar
तेरी निर्मल पावन धार मां,
करती सब का उद्धार मां,
जो आये शरण तू उसको पार लगा देना,
गंगा मैया तू सब की पीड़ मिटा देना।
श्री हरि के चरणों में था तेरा बसेरा मैया,
ब्रह्मा जी ने आज्ञा देके धरा पे उतारा मैया,
तेरा वेग मैया जी भारी विकराला था,
भोले ने सिर ऊपर तुम को सम्हाला था,
है पाप नाशनी पावन हमें बना देना,
गंगा मैया तू सब की पीड़ मिटा देना।
भगीरथ की विनती मानी दिया वरदान मां,
सगर जी के पुत्रों का किया कल्याण मां,
आठों ही वस्तुओं का तूने शाप काटा था,
पापों को ले तुमने बस प्यार बांटा था,
अमृत वर्षा कर मैया सदा पीला देना,
गंगा मैया तू सब की पीड़ मिटा देना।
भारत है देश मेरा ऋषियों की भूमि मैया,
राम कृष्ण अर्जुन की यही कर्म भूमि मैया,
आकर के सब तुझमें डुबकी लगाते हैं,
रश्मी विसरिया भी तेरे गीत गाते हैं,
हमें अंत समय में अपनी गोद बिठा लेना,
गंगा मैया तू सब की पीड़ मिटा देना।
करती सब का उद्धार मां,
जो आये शरण तू उसको पार लगा देना,
गंगा मैया तू सब की पीड़ मिटा देना।
श्री हरि के चरणों में था तेरा बसेरा मैया,
ब्रह्मा जी ने आज्ञा देके धरा पे उतारा मैया,
तेरा वेग मैया जी भारी विकराला था,
भोले ने सिर ऊपर तुम को सम्हाला था,
है पाप नाशनी पावन हमें बना देना,
गंगा मैया तू सब की पीड़ मिटा देना।
भगीरथ की विनती मानी दिया वरदान मां,
सगर जी के पुत्रों का किया कल्याण मां,
आठों ही वस्तुओं का तूने शाप काटा था,
पापों को ले तुमने बस प्यार बांटा था,
अमृत वर्षा कर मैया सदा पीला देना,
गंगा मैया तू सब की पीड़ मिटा देना।
भारत है देश मेरा ऋषियों की भूमि मैया,
राम कृष्ण अर्जुन की यही कर्म भूमि मैया,
आकर के सब तुझमें डुबकी लगाते हैं,
रश्मी विसरिया भी तेरे गीत गाते हैं,
हमें अंत समय में अपनी गोद बिठा लेना,
गंगा मैया तू सब की पीड़ मिटा देना।
हर हर गंगे माँ { Ganga Dussehra } Har Har Gange Maa - Ganga Maa Song - Ambey bhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मुख दुनिया मोड़ेगी श्यामा लिरिक्स Mukh Duniya Modegi Shyama Lyrics
- सज धज कर बैठयो म्हारो सांवरियो लिरिक्स Saj Dhaj Kar Baithyo Bhajan Lyrics
- खोलो पट खोलो जी मेरे श्यामधणी लिरिक्स Kholo Pat Kholo Ji Bhajan Lyrics
- ऐसे तो भोला शंकर है शंकर को वंदन है लिरिक्स Aise To Bhola Shankar Lyrics
- बैठा है कैलाश पर मेरा शिव भोला भंडारी लिरिक्स Kailash Parwat Bhajan Lyrics
- भोले नाथ को सम्मुख पायेगा लिरिक्स Bholenath Ko Sanmukh Payega Lyrics