तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ

तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ

 
तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ

तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ,
भर दे अब झोली श्याम बाबा, हाँ मैं आया हूँ।
ओ बाबा आया हूँ, हाँ बाबा आया हूँ।।

अंतरा १
तेरी चौखट पे ओ बाबा, तड़पना मेरा,
आँख से बहते हैं आँसू, बना ले अपना,
भर दे अब झोली खुशियों से, ना देर लगा,
तेरे चरणों में सर अपना झुकाने आया हूँ।।
भर दे अब झोली श्याम बाबा, हाँ मैं आया हूँ।
ओ बाबा आया हूँ, हाँ बाबा आया हूँ।।

अंतरा २
मैंने खुशियों को देखा है दूसरों की सदा,
मेरी किस्मत में कुछ नहीं है, ये तुझको है पता,
तेरी चौखट पे सर झुकाए खड़ा देख ज़रा,
खाटू की बातें सुन सुन के खुश होता हूँ।।
भर दे अब झोली श्याम बाबा, हाँ मैं आया हूँ।
ओ बाबा आया हूँ, हाँ बाबा आया हूँ।।

अंतरा ३
मेरे सपनों में ओ बाबा वो आना तेरा,
हाथ पकड़ कर हाँ मुझको उठाना तेरा,
कर दे अब सच भी वो सपना जो देखा तेरा,
दुनिया कहती है, तेरे दर से ना कोई जाता यूँ।।
भर दे अब झोली श्याम बाबा, हाँ मैं आया हूँ।
ओ बाबा आया हूँ, हाँ बाबा आया हूँ।।



Tere Darbar Ka | Shyam Bhajan by Rohit Panchal | तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ | Latest HD Video

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post