Dadi Sati Bhajan Lyrics in Hindi,Kemita Rathore Ji Bhajan Lyrics Hindi
बालकिया रे नैनां में, थारी भक्ति रो रंग देखो, आओ सिंह सवारी आज, दादी जी थारा लाड करां, आओ कीर्तन माही आज, दादी जी थारा लाड करां।
मिलकर भजना में दादी जी, थारी महिमा गावां, थारे लाड प्यार की बातां, सबने मैं बतलावां, आके दर्शन दो साकार, दादी जी थारा लाड करां, आओ कीर्तन माही आज, दादी जी थारा लाड करां।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।