दादा खेड़े मरते दम तक ओट चाहूं सूं

दादा खेड़े मरते दम तक ओट चाहूं सूं


दादा खेड़े मरते दम तक ओट चाहूं सूं  Dada Khede Marte Dam Bhajan Lyrics

दादा खेड़े मरते दम तक,
ओट चाहूं सूं,
हाथ शीश प सदा राखिए,
सपोर्ट चाहूं सूं।

मन भी तेरा तन भी तेरा,
तू है स मेरी जान,
करिये एक उपकार मेरे पे,
होण दिये ना बीरान,
नीयत ठिकाणे रहे सदा,
ना खोट चाहूं सूं,
हाथ शीश प सदा राखिये,
सपोर्ट चाहूं सूं।

धोखेबाज मनै यार ना चाहिये,
ना चाहिये झूठा प्यार,
तेरी मस्ती का मेरे चेहरे पे,
छाया रहवे निखार,
याद करे संसार इसी मैं,
थोट चाहूं सूं,
हाथ शीश प सदा राखिये,
सपोर्ट चाहूं सूं।

छाती के मने लाले दादा,
कहके एक बे लाल,
किसे रुप में आके फेटले,
करदे आज कमाल,
करिये मेरी रूखाल घणी,
मैं चोट खाऊं सूं,
हाथ शीश प सदा राखिये,
सपोर्ट चाहूं सूं।

अर्जी मेरी मर्जी तेरी,
कह दी दिल की बात,
गजेन्द्र स्वामी कुड़लण आला,
तेरे रुख का पात,
लक्की मांगे ध्यान तेरा,
ना नोट चाहूं सूं,
हाथ शीश प सदा राखिये,
सपोर्ट चाहूं सूं।


Sapot Dada Khera ki || Latest Dada Khera Bhajan || Lucky Picholia || Golden Music


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरीपंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post