आओ सासु आओ ABCD तुम्हें सिखा दूंगी सोंग लिरिक्स

आओ सासु आओ ABCD तुम्हें सिखा दूंगी लिरिक्स Aao Sasu Aao ABCD Song Lyrics


आओ सासु आओ ABCD तुम्हें सिखा दूंगी लिरिक्स Aao Sasu Aao ABCD Song Lyrics

आओ सासु आओ ABCD,
तुम्हें सिखा दूंगी,
आओ सासु आओ ABCD,
तुम्हें सिखा दूंगी।

ABCD और D का हां,
पूरा पक्का पाठ पढ़ा दूंगी,
आओ सासु आओ ABCD,
तुम्हें सिखा दूंगी।

A फोर आटा रोज लगाना,
रोटी अच्छी बनाना जी,
रोटी बनाकर मुझे खिलाना,
मजे से खाना खा लूंगी,
आओ सासु आओ ABCD,
तुम्हें सिखा दूंगी।

B फोर बर्तन रोज धोना,
बर्तन अच्छे धोना जी,
बर्तन धोखे उन्हें जचाना,
मजे से टीवी चला लूंगी,
आओ सासु आओ ABCD,
तुम्हें सिखा दूंगी।

C फोर चाय रोज बनाना,
चाय अच्छी बनाना जी,
चाय बनाके मुझे पिलाना,
मजे से चाय पी लूंगी,
आओ सासु आओ ABCD,
तुम्हें सिखा दूंगी।

D फोर धोना रोज कपड़े,
कपड़े अच्छे धोना जी,
कपड़े धोकर उन्हें सुखाना,
मजे से फोन चला लूंगी,
आओ सासु आओ ABCD,
तुम्हें सिखा दूंगी।

आओ सासु आओ ABCD,
तुम्हें सिखा दूंगी,
आओ सासु आओ ABCD,
तुम्हें सिखा दूंगी।


हँसी मजाक गीत | आओ सासु आओ ABCD तुम्हे सीखा दूंगी | Hansi Majak Geet | Masti Geet | Simran Rathore


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
■Title : Aao Saau Aao ABCD Tumhe Sikha Dungi
■Artist : Ritu
■Singer : Simran Rathore
■Music : Kuldeep Mali Aala
■Keyboard Player : Sachin Kamal
■Lyrics & Composer : Traditional
■Editing : KV Sain


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें