बेड़ा पार करेंगे रामजी भजन

बेड़ा पार करेंगे रामजी भजन


बेड़ा पार करेंगे रामजी लिरिक्स Beda Paar Karenge Ramji Bhajan Lyrics

बेड़ा पार करेंगे रामजी,
मन तू निराश न हो,
तेरे भी संकट हर लेंगे वो,
मन तू उदास न हो,
बेड़ा पार करेंगे राम जी,
मन तू निराश न हो।

तेरी नैया के राम खेवैया,
पार करेंगें पार लगैया,
हर मुश्किल से उबारेंगे तुझको,
मन तू निराश न हो,
बेड़ा पार करेंगे राम जी,
मन तू निराश न हो।

जग के पालनहार हैं रघुवर,
सबके तारणहार हैं रघुवर,
भव सागर से तारेंगे तुझको,
मन तू निराश न हो,
बेड़ा पार करेंगे राम जी,
मन तू निराश न हो।

भक्त भला कब तक है तरसे,
सब पे प्रभू की कृपा बरसे,
तेरे भी भाग्य संवारेंगे वो,
मन तू निराश न हो,
बेड़ा पार करेंगे राम जी,
मन तू निराश न हो।


Beda Paar Karenge Ram Ji | बेड़ा पार करेंगे राम जी | New Ram Bhajan 2023 | New Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
✩ Title - Beda Paar Karenge Ram Ji
✩ Singer - Pamela Jain
✩ Lyrics - Dharmendra Ehsaas
✩ Music - Manojj Negi
✩ Studio - Trio Digital Recording Studio


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post