बेड़ा पार करेंगे रामजी भजन
बेड़ा पार करेंगे रामजी,
मन तू निराश न हो,
तेरे भी संकट हर लेंगे वो,
मन तू उदास न हो,
बेड़ा पार करेंगे राम जी,
मन तू निराश न हो।
तेरी नैया के राम खेवैया,
पार करेंगें पार लगैया,
हर मुश्किल से उबारेंगे तुझको,
मन तू निराश न हो,
बेड़ा पार करेंगे राम जी,
मन तू निराश न हो।
जग के पालनहार हैं रघुवर,
सबके तारणहार हैं रघुवर,
भव सागर से तारेंगे तुझको,
मन तू निराश न हो,
बेड़ा पार करेंगे राम जी,
मन तू निराश न हो।
भक्त भला कब तक है तरसे,
सब पे प्रभू की कृपा बरसे,
तेरे भी भाग्य संवारेंगे वो,
मन तू निराश न हो,
बेड़ा पार करेंगे राम जी,
मन तू निराश न हो।
Beda Paar Karenge Ram Ji | बेड़ा पार करेंगे राम जी | New Ram Bhajan 2023 | New Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
✩ Title - Beda Paar Karenge Ram Ji
✩ Singer - Pamela Jain
✩ Lyrics - Dharmendra Ehsaas
✩ Music - Manojj Negi
✩ Studio - Trio Digital Recording Studio
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|