जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है

जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है,
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।
जिंदगी में मैंने बड़े दुख उठाए है,
अब आपकी शरण में प्रभु हम आए हैं,
मिट गई तकलीफ अब आराम हुआ है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है,
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।
तेरे बिना दाता मेरा कोई नहीं है,
तेरे दर बिन मेरा कोई ठोर नहीं है,
मेरी हर खुशी का इंतजाम हुआ है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है,
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।
कौन करे प्रभु कोई किसी के लिए,
जितना तूने कर दिया मेरे लिए,
मिट गई तकलीफ अब आराम हुआ है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है,
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।
ये तो सच्चा सौदा है मेरे श्याम का,
सारे जग से ऊंचा दर है मेरे श्याम का,
मैंने भी तो श्याम तेरा नाम लिया है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है,
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है,
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है | Jab Se Data Maine Tera Naam Liya Hain | Krishna Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
■ Title : Jab Se Data Maine Tera Naam Liya Hai
■ Artist : Priya Rohilla
■ Singer : Sheela Kalson
■ Music : Kuldeep Mali Aala
■ Keyboard Player : Sachin Kamal
■ Lyrics & Composer : Traditional
■ Song Production Support : Rajesh Madina
■ Editing : Surender Ranga
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं