कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया लिरिक्स Krishna Kanhaiya Mera Dil Bhajan Lyrics
कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।
मेरे कन्हैया की यही है निशानी,
सूरत सलोनी सखी चाल मस्तानी,
जाते जाते गीता का संदेश दे गया,
कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।
आजा मनमोहन तुझको पुकारूं,
तन मन धन मैं तेरे उतों वारूं,
छैल छबीला मुझपे जादू कर गया,
कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।
गले से लगा लूं अपना बना लूं,
जाने ना दूं तुझे बाहों में थाम लूं,
कैसे दिलजानी ये दीवाना कर गया,
कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।
अभी नहीं जाओ मुझे ना रुलाओ,
दासी हूं तुम्हारी प्यारे चरणों से लगाओ,
मिलने का सखी वादा कर गया,
कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।
कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया,
कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।
कन्हैया मेरा दिल ले गया | Beautiful Shyam Bhajan | by Azhar Ali | Latest Lyrical Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Kanhaiya Mera Dil LE Gaya
Singer: Azhar Ali
Music: Dipankar Da
Lyricist: Anu Sharma
Video: Shree Kreates (Shruti Khaitan)
Studio: Droliaz
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
Singer: Azhar Ali
Music: Dipankar Da
Lyricist: Anu Sharma
Video: Shree Kreates (Shruti Khaitan)
Studio: Droliaz
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं