लगन में प्रभु राम की मैं जीवन बिताऊं भजन

लगन में प्रभु राम की मैं जीवन बिताऊं भजन


लगन में प्रभु राम की मैं जीवन बिताऊं लिरिक्स Lagan Me Prabhu Ram Ki Lyrics

जय जय जय श्री राम,
जय हो राजा राम,
लगन में प्रभु राम की,
मैं जीवन बिताऊं,
चरण में यही राम जी,
के अर्जी लगाऊं,
जीवन भर सेवक बनके,
सबको राम कथा सुनाऊं।

पावन है अवध की नगरी,
जग में कण कण बोले,
जो राम कृपा से भक्तों की,
मुक्ति का द्वार खोले,
सब तोड़ के माया के बंधन,
मैं राम से नेह लगाऊं,
लगन में प्रभु राम की,
मैं जीवन बिताऊं।

रघुकुल की रीत रहे,
रघुवर हो गए बनवासी,
वो धन्य भगत प्रभु दर्शन को,
जिनकी हैं अंखियां प्यासी,
कम है उतनी ही जितनी,
रघुनंदन की महिमा गाऊं,
लगन में प्रभु राम की,
मैं जीवन बिताऊं।

मन मर्यादा पुरुषोत्तम के,
रंग में रंग जाये,
बस राम नाम का ध्यान रहे,
मेरा अंत समय जब आये,
मेरे मन की अभिलाषा है,
जन्म राम भूमि में पाऊं,
लगन में प्रभु राम की,
मैं जीवन बिताऊं।


लगन में प्रभु राम की मैं जीवन बिताऊँ | Ram Song 2024 | New Ram Bhajan 2024 | Bhanu Ram Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
✩ Title - Lagan Mein Prabhu Ram Ki Mein Jeevan Bitau
✩ Singer - Saurabh Mehta
✩ Lyrics - Dharmendra Ehsaas
✩ Music - Manojj Negi
✩ Studio - Trio Digital Recording Studio

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post