लक्ष्मी मैया मेरे घर में लिरिक्स Lakshmi Maiya Mere Ghar Me Lyrics

लक्ष्मी मैया मेरे घर में लिरिक्स Lakshmi Maiya Mere Ghar Me Lyrics


लक्ष्मी मैया मेरे घर में लिरिक्स Lakshmi Maiya Mere Ghar Me Lyrics

लक्ष्मी मैया मेरे घर में,
जब से तुम पधारी मेरा,
सुखी परिवार हो गया,
बेड़ा पार हो गया।

दुख की घड़ियां बीत गई,
खुशियों की बौछार हुई,
तेरा उपकार हो गया,
बेड़ा पार हो गया।

धन धान से मेरे घर भर गये,
पग जो तेरे मेरे घर पड़ गये,
मैया मुझे इतनी आशीष दी,
जन्मों जन्म है मेरे तर गये।

बरसों बरस राह देखे,
अंखियां मेरी आज मेरा,
सपना साकार हो गया,
बेड़ा पार हो गया।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में,
जब से तुम पधारी मेरा,
सुखी परिवार हो गया,
बेड़ा पार हो गया।

एक हाथ है तेरा यश से भरा,
दूजा हाथ वैभव से भरा,
मां लक्ष्मी तेरी करुणा दया से,
भंडार भक्तों का है भरा।

जलने लगे घी के दीपक,
मेरे घर के चौबारे पे,
दूर अंधकार हो गया,
बेड़ा पार हो गया।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में,
जब से तुम पधारी मेरा,
सुखी परिवार हो गया,
बेड़ा पार हो गया।

तू जिसके घर में चली आये मां,
काया ही उसकी पलट जाये मां,
जो मन से पूजा है तेरी करे,
उसके ही घर में तू रह जाये मां।

होली हो या चाहे दीवाली,
तेरी कृपा से मैया लक्ष्मी,
सुखी संसार हो गया,
बेड़ा पार हो गया,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में,
जब से तुम पधारी मेरा,
सुखी परिवार हो गया,
बेड़ा पार हो गया।


लक्ष्मी मैय्या मेरे घर में | Laxmi Maiyya Mere Ghar Me Jab Se | Laxmi Maa Song | Laxmi Mata Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer: Nirupama Dey
Lyrics: Kafia
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें