मत बोले कड़वे बोल भावज तेरे रोज नहीं आऊं लिरिक्स Mat Bole Kadave Bol Bhajan Lyrics
हे री मत बोले कड़वे बोल,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं,
हे री मत बोले कड़वे बोल,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं।
सामण सलूमण मैं तेरे आऊं,
हे री मैं तो आऊं भैया दूज,
सामण सलूमण मैं तेरे आऊं,
हे री मैं तो आऊं भैया दूज,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं,
हे री मत बोले कड़वे बोल,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं।
द्वार पर तेरे बज रहे बाजे,
हे री तेरे बेटे का रच रहा ब्याह,
द्वार पर तेरे बज रहे बाजे,
हे री तेरे बेटे का रच रहा ब्याह,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं,
हे री मत बोले कड़वे बोल,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं।
भाई मेरा मनै लेणे गया था,
हे री मैं तो आई न्योते गेल,
भाई मेरा मनै लेणे गया था,
हे री मैं तो आई न्योते गेल,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं,
हे री मत बोले कड़वे बोल,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं।
हे री मनै कह के आरते की लाया,
बाहण तू न्योतन जाइये भात,
हे री मनै कह के आरते की लाया,
बाहण तू न्योतन जाइये भात,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं,
हे री मत बोले कड़वे बोल,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं।
हे री तू गुड़ की भेदी लेज्या,
हे री तू गोला कुंजा लेजा,
हे री तेरे कुनबे ने आईये नोत,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं,
हे री मत बोले कड़वे बोल,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं।
हे री मनै शीशे का नेग दिवाइए,
हे री मनै पुरा दिवाइये नेग,
हे री मनै शीशे का नेग दिवाइए,
हे री मनै पुरा दिवाइये नेग
भावज तेरे रोज नहीं आऊं,
हे री मत बोले कड़वे बोल,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं।
हे री मेरा भी सूट बांध दे,
भातीयां आली दे दे तील,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं,
हे री मत बोले कड़वे बोल,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं।
भावज बात समझ सै श्याणी,
हे री या समय की आणी जाणी,
हे री दिखे सबके से घर बार,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं,
हे री मत बोले कड़वे बोल,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं।
हे री मत बोले कड़वे बोल,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं,
हे री मत बोले कड़वे बोल,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं,
भावज तेरे रोज नहीं आऊं।
हे री मत बोलै कड़वे बोल भावज तेरै रोज नहीं आऊं | He Ri Mat Bole Kadve Bol | Haryanvi Lok Geet
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title ▹ He Ri Mat Bole Kadve Bol Bhavaj Tere Roj Nahi Aau
Artist ▹ Darshan Narang
Singer ▹ Mahinder Singh Bhatti
Music ▹ Kuldeep Mali Aala
Keyboard Player ▹ Sachin Kamal
Lyrics & Composer ▹ Traditional
Artist ▹ Darshan Narang
Singer ▹ Mahinder Singh Bhatti
Music ▹ Kuldeep Mali Aala
Keyboard Player ▹ Sachin Kamal
Lyrics & Composer ▹ Traditional