मेरा छोटा सा संसार हरि आजाओ एक बार लिरिक्स

मेरा छोटा सा संसार हरि आजाओ एक बार लिरिक्स


मेरा छोटा सा संसार हरि आजाओ एक बार लिरिक्स Mera Chhota Sa Sansar Bhajan Lyrics

मेरा छोटा सा संसार,
हरि आ जाओ एक बार,
हरि आ जाओ प्रभु आ जाओ,
भक्तों की सुनो पुकार,
हरि आ जाओ एक बार।

जब याद तुम्हारी आती है,
रह रह के मुझे तड़पाती है,
तन मन की सुध बिसराती है,
दूं तन मन धन सब वार,
हरि आ जाओ एक बार।

लाखों को दर्श दिखाया है,
प्रभु मुझको क्यूं तरसाया है,
ये कैसी तुम्हारी माया है,
नित बहती है अंसुवन धार,
हरि आ जाओ एक बार।

मुझको बिछड़े युग बीत गए,
क्यूं रूठ मेरे मनमीत गए,
मैं हार गई तुम जीत गए,
अब दर्शन दो साकार,
हरि आ जाओ एक बार।

इस जग में कौन हमारा है,
प्रभु तेरा ही तो सहारा है,
तेरे भक्त ने तुझे पुकारा है,
मेरी नैया लगा दो पार,
हरि आ जाओ एक बार।


मेरा छोटा सा संसार हरी आ जाओ एक बार | Sad Krishna Bhajan | Mera Chhota Sa Sansar | Vidhi Sharma


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Mera Chhota Sa Sansar
Singer: Vidhi Sharma
Lyricist: Traditional
Music: Lovely Sharma
Video: Sarvan Kumar
Category: Hindi Devotional (Krishna Bhajan)

You may also like
Next Post Previous Post