कावड वाले कावड उठा भजन
कावड वाले कावड उठा शिव भजन
कावड़ वाले, कावड़ उठा, माँ गंगा बुलाती है आ,
मैं चलूँ, तू ले जा,
कावड़ वाले, कदम बड़ा, पग में बंधे तूने घुंघरू भजा,
जो पर्ण किया, उसे निभा।।
शिव के आसरे, स्वर्ग से उतरी, शिव ही मुझे सम्भाले,
जटा में बिठाए, चरणों से लगाए, हूँ मैं उनके हवाले,
शनि रखे न छोड़े, ओ दिल न तोड़े, तू हो जा उनके हवाले,
कावड़ वाले।।
लगे पंडाल राहों में, तेरी कर ले थोड़ा सा आराम,
लगा जयकारा भोले के नाम का, पी ले तू मस्ती का जाम,
मांगी जो मुरादे, भोले पूरी करदे, तू दर्शन उसके पा ले,
कावड़ वाले।।
मैं चलूँ, तू ले जा,
कावड़ वाले, कदम बड़ा, पग में बंधे तूने घुंघरू भजा,
जो पर्ण किया, उसे निभा।।
शिव के आसरे, स्वर्ग से उतरी, शिव ही मुझे सम्भाले,
जटा में बिठाए, चरणों से लगाए, हूँ मैं उनके हवाले,
शनि रखे न छोड़े, ओ दिल न तोड़े, तू हो जा उनके हवाले,
कावड़ वाले।।
लगे पंडाल राहों में, तेरी कर ले थोड़ा सा आराम,
लगा जयकारा भोले के नाम का, पी ले तू मस्ती का जाम,
मांगी जो मुरादे, भोले पूरी करदे, तू दर्शन उसके पा ले,
कावड़ वाले।।
#ShivBhajan_2020 | Kawad Wale Kawad Utha | Shiv Kawad | कावड़ वाले कावड़ उठा | Rashmi Yogini
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
