मुझे उज्जैन लो बुला बाबा मेरी सुन लो भजन
मुझे उज्जैन लो बुला भजन
साया तेरा साथ मेरे तो,
डरने की क्या बात रे,
हाथ मेरा तेरे सर पे है तो,
जीतूंगा हर हाल में,
बुला लो ना बाबा मुझे,
आना है तेरे द्वार में,
हारा हुआ हूं जग से,
बाबा तू ही अब संभाल रे।
मुझे उज्जैन लो बुला,
मुझे उज्जैन लो बुला,
बाबा मेरी सुन लो ना,
मुझे उज्जैन लो बुला।
तुझसे मेरे दिन हैं बाबा,
तुझसे मेरी शाम रे,
कोई नहीं था साथ मेरे,
तब तू आया मेरे काम रे,
मुक्त किया तूने कष्टों से,
किस्मत मेरी संवारी रे,
खोटा सिक्का चला दिया,
मेरे महाकाल की यारी ने।
मुझे उज्जैन लो बुला,
मुझे उज्जैन लो बुला,
बाबा मेरी सुन लो ना,
मुझे उज्जैन लो बुला।
उम्मीद है बाबा मैं आऊंगा,
अब के तेरे द्वार में,
आते आते रह जाता हूं,
भोले कई बार मैं,
अपने इस भक्त को बाबा,
तुम इतना न तड़पाओ,
कुछ तो जादू डमरू वाले,
तुम ही अब चलाओ।
मुझे उज्जैन लो बुला,
मुझे उज्जैन लो बुला,
बाबा मेरी सुन लो ना,
मुझे उज्जैन लो बुला।
Ujjain Lo Bula | Special Bhajan2023 |RK Athwal & Sachin Soni
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➟VideoProducer:- Team (TRILOK)
➟Singer & Music :- RK Athwal , Sachin soni
➟Lyrics:- Sachin Soni , Jogi G
➟Singer & Music :- RK Athwal , Sachin soni
➟Lyrics:- Sachin Soni , Jogi G
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
