ओ खाटूवाले श्याम तेरा दुनिया में नाम O Khatuwale Shyam Bhajan Lyrics
मैंने सुणी तू श्याम प्रभु,
दुखिया की धीर बंधावणिया,
मुझ दुखिया पे दया करो,
तूं सब ने पार लगावणिया।
ओ खाटूवाले श्याम,
तेरा दुनिया में नाम,
तनै भजूं निष्काम बाबा,
शीश के दानी।
बाबा हारे का सहारा,
तु तै मीरा ने पुकारा,
वा तो विष पिगी सारा,
तेरी होके न दीवानी।
ओ खाटूवाले श्याम,
तेरा दुनिया में नाम,
तनै भजूं निष्काम बाबा,
शीश के दानी।
सेठों का सेठ कहावे,
अर्जी पे दौड़ा आवे,
खजाने खूब लुटावे,
तेरी देखी सै कूर्बानी।
ओ खाटूवाले श्याम,
तेरा दुनिया में नाम,
तनै भजूं निष्काम बाबा,
शीश के दानी।
तीन बाण तरकस में राखे,
चुके तेरा निशान ना,
दर्शन करके जाऊंगा,
तेरा चाल कोई बहाना ना।
ओ खाटूवाले श्याम,
तेरा दुनिया में नाम,
तनै भजूं निष्काम बाबा,
शीश के दानी।
मैं के तेरा दीवाना ना,
तने चाहिए मेरे तांई,
ओ खाटूवाले श्याम,
तेरा दुनिया में नाम,
तनै भजूं निष्काम बाबा,
शीश के दानी।
अशोक भगत चरण में लोट्या,
हाथ पकड़ के उठा लेन,
बड़े-बड़े तने पार उतारे,
इसने भी दास बना लेन।
दहिया ने पार लगा ले न,
तेरी हर पल महिमा गाणी,
ओ खाटूवाले श्याम,
तेरा दुनिया में नाम,
तनै भजूं निष्काम बाबा,
शीश के दानी।
मेरे खाटू वाले श्याम || Mere Khatu Wale Shyam || Rakesh Dahiya || Latest Shyam Baba Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan :- Khatu Shyam Bhajan
Title :- मेरे खाटू वाले श्याम
Singer :- Rakesh Dahiya
Lyrics :- Ashok Guniya
Music :- Chirag Singh
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं