ओढ़ के चुनरिया लाल मैयाजी मेरे घर आना

ओढ़ के चुनरिया लाल मैयाजी मेरे घर आना


ओढ़ के चुनरिया लाल मैयाजी मेरे घर आना Odh ke Chunariya Lal Maiyaji Lyrics

ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

आप भी आना,
गणपति जी को लाना,
आप भी आना,
गणपति जी को लाना,
रिद्धि सिद्धि होंगें दयाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

आप भी आना,
बजरंगी जी को लाना,
आप भी आना,
बजरंगी जी को लाना,
कष्टों का टूटेगा जाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

आप भी आना,
संग गौरा जी को लाना,
आप भी आना,
संग गौरा जी को लाना,
देखेंगें भोले का कमाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

आप भी आना,
संग लक्ष्मी जी को लाना,
आप भी आना,
संग लक्ष्मी जी को लाना,
सब हो जायेंगें मालामाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना।


ओढ़ के चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना-Odh Ke Chunariya Laal Mata Bhajan| MATA RANI Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Songs : Odh Ke Chunariya Laal


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post