श्याम सरकार है ये सर झुकाने चले आओ लिरिक्स

श्याम सरकार है ये सर झुकाने चले आओ Shyam Sarkar Hai Ye Bhajan Lyrics


श्याम सरकार है ये सर झुकाने चले आओ लिरिक्स Shyam Sarkar Hai Ye Bhajan Lyrics

श्याम सरकार है ये,
सर झुकाने चले आओ,
सच्चा दरबार है ये,
सर झुकाने चले आओ।

कर ले भरोसा तू,
तेरी बिगड़ी बना देगा,
तेरी अटकी हुई नैया,
वो किनारे लगा देगा,
बड़ा ही दयालु है,
बस मनाने चले आओ।

प्रीत लगाने से,
तेरा जीवन संवर जाये,
तेरी गम से भरी झोली,
खुशियों से भर जाये,
बड़ा दिलदार है ये,
दिल लगाने चले आओ।

कोशिश करो थोड़ी,
इसे अपना बनाने की,
प्रभु से करो विनती,
इसे दिल में बिठाने की,
बनवारी सुन लेगा ये,
बस सुनाने चले आओ।


श्याम सरकार है ये सर झुकाने चले आओ | Shyam Sarkar Hai Ye | Khatu Shyam Bhajan | Latest Shyam Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song : Shyam Sarkar Hai Ye
Singer : Upasana Mehta

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post